Panchang: शनिवार व्रत, रवि योग, शनि हरेंगे सारे कष्ट, जानें मुहूर्त, राहुकाल

Last Updated:
aaj ka panchang 8 march 2025: आज शनिवार व्रत है. आज फाल्गुन शुक्ल नवमी तिथि, आर्द्रा नक्षत्र, आयुष्मान् योग, कौलव करण, पूर्व का दिशाशूल और मिथुन राशि का चंद्रमा है. शनिवार को शनि देव की पूजा करते हैं. आज के पंच…और पढ़ें

आज का पंचांग, 8 मार्च 2025.
हाइलाइट्स
- आज शनिवार व्रत और शनि देव की पूजा करें.
- रवि योग पूरे दिन रहेगा, शुभ कार्य करें.
- आज का दिशाशूल पूर्व दिशा में है.
आज का पंचांग, 8 मार्च 2025: आज रवि योग में शनिवार व्रत है. यह योग पूरे दिन रहेगा. आज फाल्गुन शुक्ल नवमी तिथि, आर्द्रा नक्षत्र, आयुष्मान् योग, कौलव करण, पूर्व का दिशाशूल और मिथुन राशि का चंद्रमा है. शनिवार को कर्मफलदाता शनि देव की पूजा करते हैं. सुबह में स्नान के बाद शनिवार व्रत और शनि देव की पूजा का संकल्प करें. उसके बाद शनि देव के मंदिर में जाकर विधिपूर्वक पूजन करें. शनि महाराज को नीले फूल, शमी के पत्ते, सरसों का तेल, धूप, दीप आदि अर्पित करें. उसके बाद शनि चालीसा, शनि स्तोत्र का पाठ करें. उसके बाद शनिवार की व्रत कथा पढ़ें. साढ़ेसाती या ढैय्या की दशा चल रही है तो आप छाया दान करें. इसके लिए एक कटोरे में सरसों या तिल के तेल को भर लें, उसमें अपनी छाया देखें. उसके बाद उस तेल को बर्तन सहित किसी गरीब या जरूरतमंद को दान करें. इस उपाय से साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्प्रभाव में कमी आती है.
शनिवार की व्रत कथा सुनने से व्रत का पूरा फल प्राप्त होता है और महत्व पता चलता है. पूजा के बाद शनि देव की आरती करें. शनि देव की आंखों को न देखें. कहा जाता है कि शनि देव की दृष्टि वक्र है, जिस पर पड़ती है, उसका बुरा समय शुरू हो जाता है. शनि देव की कृपा से व्यक्ति के दुख दूर होते हैं. जिन लोगों में झूठ, चोरी, लालच, सट्टा, जुआ, तामसिक वस्तुओं के सेवन जैसी आदतें होती हैं, उन पर शनि का शिकंजा कसता जाता है. कुंडली के शनि दोष को मिटाने के लिए आज के दिन कंबल, काला छाता, जूते, चप्पल, लोहा, स्टील के बर्तन, सरसों के तेल, शनि चालीसा आदि का दान करना चाहिए. आज के पंचांग से जानते हैं रवि योग, शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल, दिशाशूल, चौघड़िया आदि.
आज का पंचांग, 8 मार्च 2025
आज की तिथि- नवमी – 08:16 ए एम तक, उसके बाद दशमी
आज का नक्षत्र- आर्द्रा – 11:28 पी एम तक, फिर पुनर्वसु
आज का करण- कौलव – 08:16 ए एम तक, तैतिल – 07:56 पी एम तक, उसके बाद गर
आज का योग- आयुष्मान् – 04:24 पी एम तक, फिर सौभाग्य
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- शनिवार
चंद्र राशि- मिथुन
ये भी पढ़ें: होलिका दहन पर 12 घंटे 51 मिनट तक भद्रा, तब तक नहीं होंगे शुभ काम, देखें होली पूजा मुहूर्त
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:39 ए एम
सूर्यास्त- 06:25 पी एम
चन्द्रोदय- 12:45 ए एम
चन्द्रास्त- 03:34 ए एम, मार्च 09
आज के शुभ योग और मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: 05:01 ए एम से 05:50 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:08 पी एम से 12:56 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:30 पी एम से 03:17 पी एम
अमृत काल: 01:30 पी एम से 03:05 पी एम
रवि योग: पूरे दिन
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 08:07 ए एम से 09:35 ए एम
चर-सामान्य: 12:32 पी एम से 02:00 पी एम
लाभ-उन्नति: 02:00 पी एम से 03:29 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 03:29 पी एम से 04:57 पी एम
ये भी पढ़ें:क्या इस बार 2 दिन मनेगी होली, 14 और 15 मार्च? आपके यहां कब खेला जाएगा रंग-गुलाल? जानें तारीख, मुहूर्त
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति: 06:25 पी एम से 07:57 पी एम
शुभ-उत्तम: 09:28 पी एम से 11:00 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 11:00 पी एम से 12:31 ए एम, मार्च 09
चर-सामान्य: 12:31 ए एम से 02:03 ए एम, मार्च 09
लाभ-उन्नति: 05:06 ए एम से 06:38 ए एम, मार्च 09
अशुभ समय
राहुकाल- 09:35 ए एम से 11:04 ए एम
गुलिक काल- 06:39 ए एम से 08:07 ए एम
यमगण्ड- 02:00 पी एम से 03:29 पी एम
दुर्मुहूर्त- 06:39 ए एम से 07:26 ए एम, 07:26 ए एम से 08:13 ए एम
दिशाशूल- पूर्व
शिववास
गौरी के साथ – 08:16 ए एम तक, फिर सभा में.
March 08, 2025, 05:44 IST
