Panasonic ने भारत में नए 3-Star AC Rs 33,990 की शुरुआती कीमत में किए लॉन्च, जानें फीचर्स

Panasonic Smart AC 2025 Features
कंपनी ने एसी की नई रेंज में कई सारे एडवांस्ड फीचर्स देने का दावा किया है। इनमें से कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं।
Miraie App Integration: कंपनी के ये नए एसी Miraie ऐप ईकोसिस्टम सपोर्ट के साथ आते हैं जिसे यूजर्स अपने डिवाइस को ऐप के माध्यम से कंट्रोल कर सकते हैं। यह ऐप यूजर्स द्वारा 4.5+ स्टार रेट की गई है। इसके 10 लाख के लगभग डाउनलोड हैं।
Remote control: नए एसी में कंपनी ने रिमोट कंट्रोल में काफी सारे कंट्रोल दिए हैं। इसमें कस्टम स्लीप प्रोफाइल सेट किए जा सकते हैं। ऑटोमेटिक टेम्परेचर एडजस्टमेंट मिलता है। साथ ही एडेप्टिव कूलिंग कंट्रोल के लिए AI मोड भी दिया गया है। कंपनी ने फिल्टर क्लीनिंग नोटिफिकेशंस फीचर भी दिया है।
Nanoe Air Purification: कंपनी ने एसी में हवा को साफ रखने का फीचर भी दिया है। ये कंपनी की पेटेंट तकनीक से लैस हैं जो भीतर की हवा को सक्रिय रूप से शुद्ध करती रहती है।
Performance & Efficiency: कंपनी का दावा है कि एसी 43 डिग्री सेल्सियस पर 100 प्रतिशत कूलिंग कैपिसिटी डिलीवर कर सकते हैं। ये गर्मियों के चरम पर, 55°C में भी कूलिंग करने की क्षमता रखते हैं। इनमें Shield Blu+ फीचर है जिससे इनमें बहुत जल्द जंग नहीं पकड़ता है। इसमें 100 प्रतिशत प्योर कॉपर कॉइल लगे हैं जिससे इनकी क्षमता और बढ़ जाती है।
Panasonic Smart AC 2025 Price in India
Panasonic Smart AC 2025 भारत में 33,990 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किए गए हैं। कंपनी ने 2025 के लाइनअप में 61 नए Residential Air Conditioners (RAC मॉडल) लॉन्च किए हैं। जबकि 28 नए कमर्शियल AC मॉडल (CAC) लॉन्च किए हैं। इन्हें कंपनी की वेबसाइट के अलावा अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से भी खरीदा जा सकता है।
