PAK आर्मी ने जीती जंग, ट्रेन हाईजैक करने वाले सभी विद्रोहियों को मार गिराया

Last Updated:
Pakistan Train Hijack Latest Update: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक पर पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमने सभी बलूच विद्रोहियों को मार गिराया है.

बलूच विद्रोहियों के कब्जे से लोगों को छुड़ाकर ले जाते पाकिस्तानी सेना के जवान. (Photo-Reuters)
हाइलाइट्स
- पाकिस्तानी सेना ने सभी 33 बलूच विद्रोहियों को मार गिराया.
- ट्रेन हाईजैक में 21 यात्रियों और 4 जवानों की मौत.
- सेना का बड़ा दावा, सभी यात्रियों को सुरक्षित छुड़ाया.
पाकिस्तानी आर्मी ने आखिरकार जंग जीत ली है. सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने पाकिस्तानी टीवी चैनल दुनिया न्यूज को बताया कि आर्मी ने सभी 33 बलूच विद्रोहियों को मार गिराया है. अब एक भी बलूच विद्रोही वहां पर मौजूद नहीं है. सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसमें कितने लोगों की मौत हुई है, इसके बारे में डिटेल अभी आंकड़ा बाद में जारी किया जाएगा.
लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 21 यात्रियों और अर्धसैनिक बलों के 4 जवानों की मौत हो गई है. सशस्त्र बलों ने बुधवार शाम को सभी आतंकवादियों को मारकर और सभी यात्रियों को सुरक्षित छुड़ाकर ऑपरेशन को सफलतापूर्वक समाप्त कर दिया.
21 यात्रियों की शुरु में कही हत्या
उन्होंने बताया कि मंगलवार को जब आतंकवादियों ने ट्रेन पर हमला किया तो उन्होंने 21 यात्रियों की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि इस घटना में अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कोर के चार जवान भी शहीद हुए हैं. बलों ने सभी 33 आतंकवादियों को मार गिराया और बंधकों को मुक्त करा लिया. नौ डिब्बों वाली जाफ़र एक्सप्रेस में लगभग 400 यात्री सवार थे और यह ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी. इसी दौरान आतंकवादियों ने क्वेटा से 160 किलोमीटर दूर गुडालार और पीरू कुंरी के पहाड़ी इलाके में एक सुरंग के पास विस्फोटकों का इस्तेमाल करके ट्रेन को पटरी से उतार दिया और उसका अपहरण कर लिया.
काफी कठिन ऑपरेशन
ऑपरेशन का ब्योरा देते हुए लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा कि जिस क्षेत्र में यह घटना घटी, वहां पहुंचना कठिन था क्योंकि यह सड़क नेटवर्क से बहुत दूर था. आतंकवादियों ने महिलाओं और बच्चों सहित बंधकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया. उन्हें बचाने के लिए सेना, वायुसेना, फ्रंटियर कोर और एसएसजी के जवानों ने कार्रवाई की और सभी बंधकों को मुक्त करा लिया.
सैटेलाइट फोन से आकाओं के संपर्क में थे विद्रोही
पाकिस्तानी सेना ने कहा, ये आतंकवादी ऑपरेशन के दौरान सैटेलाइट फोन के ज़रिए अफ़गानिस्तान में अपने समर्थकों और मास्टरमाइंड से संपर्क में थे. बंधकों को बचाने की प्रक्रिया धीरे-धीरे चलाई जा रही थी. शाम को आतंकवादियों से लगभग 100 यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया और आज भी बड़ी संख्या में यात्रियों को बरामद किया गया है.
March 12, 2025, 22:18 IST
