January 29, 2026
Trending

Paddy Farming Tips : तेज धूप से मिट्टी में पड़ गई दरारें, तुरंत करें ये 3 उपाय

  • July 26, 2025
  • 0

Last Updated:July 26, 2025, 17:28 IST Paddy Farming Tips : अगर धान के खेतों में बारिश की कमी और तेज धूप से मिट्टी फटने लगे और दरारें पड़

Paddy Farming Tips : तेज धूप से मिट्टी में पड़ गई दरारें, तुरंत करें ये 3 उपाय

Last Updated:

Yashoraj IT Solutions

Paddy Farming Tips : अगर धान के खेतों में बारिश की कमी और तेज धूप से मिट्टी फटने लगे और दरारें पड़ जाएं, तो यह फसल के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में किसान तुरंत ये 3 उपाय अपनाकर न केवल मिट्टी की नमी बच…और पढ़ें

शाहजहांपुर : यूपी के अधिकतर जिलों में किसान धान की रोपाई किसान कर चुके हैं. कई किसानों की धान की फसल 35 से 40 दिनों तक की हो चुकी है. अब किसानों के सामने एक बड़ी समस्या है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश न होने की वजह से धान की फसल सूख रही है. मिट्टी में दरारें पड़ चुकी हैं. किसान परेशान हैं. ऐसी स्थिति में किसान अपनी धान की फसल को बचाने के लिए जद्दोजेहद कर रहे हैं.

अधिक समय से बारिश न होने के कारण किसान संकट में हैं. खेतों में पानी की कमी से धान की फसल सूखने लगी है. स्थिति इतनी खराब है कि बिजली संकट के बीच बोरिंग से भी पानी नहीं मिल पा रहा है.अगर सूखे की यह स्थिति जारी रही तो धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो सकती है.कई किसान दिन-रात मेहनत करके खेतों में पानी पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन बिजली की अनियमितता और गिरते भूजल स्तर के कारण समस्या बढ़ गई है.

सूख रही धान की फसल
कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात कृषि एक्सपर्ट डॉ एनपी गुप्ता ने बताया कि बारिश न होने की वजह से किसानों की फसल सूख रही है. इन किसानों के पास सिंचाई के पर्याप्त संसाधन नहीं है. वहां तो मिट्टी में दरार पड़ चुकी है. जिसकी वजह से धान की फसल की ग्रोथ रुक गई है. फसल सूख भी रही है. मिट्टी में दरार पड़ने की वजह से धूप की किरणें सीधे पौधे की जड़ों पर असर डालती है. ऐसी स्थिति में किसान अपनी धान की फसल को अगर बचाए रखना चाहते हैं तो उन्हें कुछ जरूरी उपाय कर लेने चाहिए.

शाम को खेत में सिंचाई
जिन क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है और मिट्टी में दरार पड़ चुकी है वहां किसान ट्यूबवेल या फिर पंपिंग सेट के जरिए खेत में सिंचाई करें. सिंचाई शाम के वक्त करें. पहली बार में किसानों को हल्की सिंचाई करनी चाहिए ताकि शाम को भरा हुआ पानी सुबह तक मिट्टी में अवशोषित हो जाए. लंबे समय के बाद सिंचाई होने की वजह से पानी भरते ही तापमान एकदम बढ़ता है. धान के पौधे की जड़ों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

समय पर करें खरपतवार नियंत्रण 
अगर सिंचाई के पर्याप्त संसाधन नहीं है तो किसान फसल को बचाने के लिए अन्य उपाय भी कर सकते हैं. आपकी धान की फसल में अगर खरपतवार खड़े हैं तो खरपतवार को काटकर खेत से बाहर कर दें. क्योंकि खरपतवार भी मिट्टी की नमी को कम करते हैं. खरपतवार नियंत्रण कर लेंगे तो एक बार सिंचाई करने के बाद ज्यादा दिनों तक मिट्टी में नमी बनी रहेगी.

जैविक खाद का करें इस्तेमाल 
धान के खेत में ज्यादा दिनों तक नमी बनाए रखने के लिए किसान जैविक खाद का इस्तेमाल करें. जैविक खाद खाद का इस्तेमाल करने से मिट्टी की संरचना में सुधार होता है. मिट्टी की जल धारण क्षमता बढ़ती है. एक बार सिंचाई करने के बाद कई दिनों तक खेत में नमी बनी रहेगी. किसान धान की खड़ी हुई फसल में वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

homeagriculture

Paddy Farming Tips : तेज धूप से मिट्टी में पड़ गई दरारें, तुरंत करें ये 3 उपाय

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar