Info Tech

Oppo Watch X2 का लॉन्च आज, 16 दिन बैटरी लाइफ, IP68, 2200 निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर, जानें सबकुछ

Oppo Watch X2 आज यानी 20 फरवरी को मार्केट में दस्तक देने जा रही है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच के लॉन्च से पहले लगभग सभी स्पेसिफिकेशंस से पर्दा उठा दिया है। स्मार्टवॉच में 1.5 इंच का Ultra-Bright Diamond डिस्प्ले मिलेगा जिसमें 2200 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी। यह IP68 रेटिंग से लैस है। स्मार्टवॉच में कंपनी ने 16 दिन तक बैटरी लाइफ होने का दावा किया है। यह कई तरह के हेल्थ फीचर्स से लैस होगी। इसमें 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। आइए लॉन्च से पहले इसके सभी खास फीचर्स पर एक नजर डालते हैं। 

Oppo Watch X2 आज चीन की मार्केट में दस्तक देने जा रही है। Oppo ने Weibo पर इसके सभी खास फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। स्मार्टवॉच में 1.5 इंच का अल्ट्रा ब्राइट डायमंड डिस्प्ले दिया गया है। 2200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ इसमें IP68 रेटिंग है। इसमें ECG इलेक्ट्रॉड्स भी लगे हैं। स्मार्टवॉच में 8-चैनल हार्ट रेट मॉनिटर, और 16-चैनल ब्लड ऑक्सीजन सेंसर लगा है। इसमें रिस्ट टेम्परेचर सेंसर भी होगा। 

स्मार्टवॉच में 60 सेकंड हेल्थ चेक फीचर भी दिया गया है जो चंद पलों में क्विक बॉडी स्कैन कर लेती है। इसमें स्लीप मॉनिटरिंग भी है, हार्ट रेट ट्रैकिंग और टेम्परेचर मॉनिटरिंग भी है। यह यूजर के फिजिकल और मेंटल हेल्थ का विश्लेषण कर सकती है। बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह GPS के साथ 26 घंटे तक बैकअप दे सकती है। वहीं, पावर सेविंग मोड में दो हफ्ते यह चल सकती है। एक्सटेंडेड मोड में यह 16 तक भी चल सकती है। 

स्मार्टवॉच को कंपनी ने 46mm साइज दिया है। इसमें ई-सिम सपोर्ट भी है। इसमें 648mAh की बैटरी लगी है और 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। इसके अलावा इसमें NFC सपोर्ट भी दिया गया है। यह 5ATM वाटर रसिस्टेंस के साथ आती है। स्मार्टवॉच को Azure Peak Blue, Obsidian Black, और Desert Silver Moon जैसे कलर शेड्स में पेश किया गया है। कंपनी इसके साथ आज अपना फोल्डेबल फोन Oppo Find N5 भी लॉन्च करेगी जो काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers