Info Tech

Oppo के  Find X8 Ultra में हो सकता है 150 मेगापिक्सल का Sony प्राइमरी कैमरा

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo की Find X8 Ultra को लॉन्च करने की योजना है। यह कंपनी की Find X8 सीरीज में शामिल होगा। इस स्मार्टफोन सीरीज में Find X8 और Find X8 Pro को पेश किया गया है। इस सीरीज में Find X8 Mini को भी लाया जा सकता है। 

एक टिप्सटर ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि इस स्मार्टफोन के रियर कैमरा मॉड्यूल में एक अलग हॉरिजॉन्टल कलर स्प्लिट होगा। इसके कैमरा बंप का डिजाइन दो लेयर वाला हो सकता है। इसके रियर कैमरा सेटअप में एक टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा। Find X8 Ultra में 150 मेगापिक्सल का 1 इंच Sony LYT-900 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-701 टेलीफोटो कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल हो सकते हैं।  पिछले कुछ वर्षों से स्मार्टफोन्स में कर्व्ड डिस्प्ले देने का ट्रेंड था। कंपनी इस ट्रेंड को Find X8 Ultra के साथ बदल सकती है। यह स्मार्टफोन Find X7 Ultra की जगह लेगा। 

इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया जा सकता है। Find X8 Ultra को मार्च में Find X8 Mini के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Find X8 Ultra में 6.82 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। इसमें डिस्प्ले के लिए इन-डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6,000 mAh की बैटरी मिल सकती है। Find X8 Ultra में बेजेल के साइज को घटाने के लिए लो इंजेक्शन प्रेशर ओवरमोल्डिंग (LIPO) पैकिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Oppo के Find X8 और Find X8 Pro के शुरुआती प्राइस क्रमशः 69,999 रुपये और 99,999 रुपये के हैं। इन स्मार्टफोन्स में LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इनमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek का Dimensity 9400 चिप 16  GB तक के LPDDR5X RAM के साथ है। इन स्मार्टफोन्स में 512 GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज है। पिछले वर्ष के अंत में Oppo ने A5 Pro को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7300 दिया गया है। यह प्रीमियम दिखने वाले डिजाइन और सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ है। इसके प्रत्येक कलर वेरिएंट में रियर पैनल पर नया पैटर्न दिया गया है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers