Info Tech

Online Task के बदले पैसे के लालच में ठगी का शिकार हुआ युवक, Telegram पर मिला था काम, उड़ गए 7 लाख रुपये

देश में रोजाना साइबर ठगी के नए मामले सामने आ रहे हैं. अनजाने या लालच में आकर कुछ लोग साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं और उन्हें अपनी मेहनत की कमाई गंवानी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला हरियाणा में सामने आया है, जहां एक युवक घर बैठे टास्क पूरा करने के बदले में मोटी कमाई के लालच में आ गया. टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने का काम देने के बहाने ठगों ने युवक से 7 लाख रुपये से अधिक ठग लिए. आइये पूरा मामला जानते हैं.

टास्क पूरा करने के लिए ठगों ने भेजा था लिंक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ठगों ने टेलीग्राम पर टास्क पूरा कर पैसे कमाने का लालच दिया था. जब पीड़ित उनकी बातों में आ गया तो उन्होंने उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में शामिल कर लिया. इसके अलावा उन्हें एक टास्क पूरा करने के लिए लिंक भेजा गया. शुरुआत में कुछ दिनों तक पीड़ित ने लिंक ओपन कर टास्क पूरे करने शुरू कर दिए. जब पैसा देने की बात आई तो ठगों ने पीड़ित से पहले कुछ पैसे जमा कराने को कहा.

ठगों के पास पैसे भेजता गया पीड़ित

अपने काम की धनराशि लेने के लिए पीड़ित लगातार ठगों के कहे अनुसार उन्हें पैसे भेजता रहा. उसने कुल 16 बार में 7 लाख रुपये से अधिक ठगों को ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद भी ठगों ने उससे पैसे मांगने जारी रखे. आखिर में जब पीड़ित ने पैसे देने से मना कर दिया तो ठगों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया. ठगों ने उस पर पैसे देने का दबाव बनाया और धमकी दी अगर वह और पैसे नहीं देगा तो उसे टास्क पूरा करने के बदले मिलने वाली रकम नहीं मिलेगी. मामला बढ़ने पर पीड़ित को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ.

साइबर ठगी से ऐसे बचें

  • घर बैठे आसान काम के बदले पैसे कमाने के लालच में न आएं.
  • किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर न करें.
  • किसी भी संदिग्ध या अनजान व्यक्ति की तरफ से भेजे गए मैसेज, ईमेल या लिंक को ओपन न करें.
  • अनजान अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आ रही फोन कॉल्स न उठाएं.
  • अगर कोई पुलिसकर्मी या सरकारी अधिकारी बनकर कॉल करें तो घबराएं न और उसकी पहचान वेरिफाई करें.

ये भी पढ़ें-

स्केच टू इमेज फीचर को अपग्रेड कर रही सैमसंग, Galaxy S25 Series में मिलेगा, आसान हो जाएगा यह काम

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers