Info Tech

OnePlus Watch 2 की बैटरी चलेगी और लम्बी! Wear OS 4 में होने जा रहा बड़ा अपग्रेड, जानें इसके बारे में

OnePlus Watch 2 में बैटरी लाइफ को लेकर एक बड़ा अपग्रेड मिलने वाला है। दरअसल Wear OS 4 के लिए कथित तौर पर कहा गया है कि यह Google के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाली स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ को काफी हद तक बढ़ा देगा। इसमें नोटिफिकेशंस की प्रोसेसिंग को भी मॉडिफाई करने की बात कही गई है क्योंकि यह उन्हें एक अलग सिस्टम में भेज देगा जिससे डिवाइस की बैटरी लाइफ बेहतर होगी। OnePlus Watch 2 को कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2025 में लॉन्च किया था। यह स्मार्टवॉच पहली होगी जो इस अपग्रेडेड फंक्शन से लैस होगी। 

Wear OS में अब तक नोटिफिकेशंस को एप्लीकेशन प्रोसेसर (AP) द्वारा प्रोसेस और मैनेज किया जाता रहा है। इससे नोटिफिकेशंस को दिखाने में डिवाइस की पावर की ज्यादा खपत होती है। वहीं दूसरी तरफ कई तरह के कम बैटरी खपत वाले टास्क जैसे स्टेप काउंटिंग, और हार्ट रेट मॉनिटरिंग आदि को अलग से माइक्रोकंट्रोलर यूनिट (MCU) द्वारा हैंडल किया जाता है। The Verge की रिपोर्ट के अनुसार, Google अब मेन्युफैक्चरर्स को नोटिफिकेशन सिस्टम, MCU पर शिफ्ट करने के लिए अनुमति देगा। जिसके बाद नोटिफिकेशंस दिखाने में जो बैटरी की खपत होती थी वह काफी हद तक कम हो जाएगी। 

रिपोर्ट कहती है कि यह फंक्शन खासतौर पर OnePlus Watch 2 के लिए डिजाइन किया गया है। लेकिन अब यह अन्य स्मार्टवॉचेस के लिए भी एक्सपेंड किया जाएगा। Google के WearOS के वॉइस प्रेसिडेंट Bjorn Kilburn ने प्रकाशन को बताया कि अन्य कंपनियां भी इस क्षमता का उपयोग कर सकेंगी। इसका मतलब यह है कि आगे आने वाले समय में नोटिफिकेशन दिखाना, उन्हें डिसमिस करना, या उन पर तुरंत रिप्लाई देना, ये सभी काम MCU द्वारा हैंडल किए जाएंगे।

हालांकि यूजर्स को इस बदलाव के बारे में भले ही प्रत्याशित रूप से नोटिफिकेशंस के अंदर कुछ अंतर दिखाई न दे। लेकिन बैटरी लाइफ के बढ़ जाने से उन्हें अंतर जरूर नजर आएगा। OnePlus Watch 2 को MWC 2025 में पेश किया गया है। OnePlus Watch 2 में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले आता है। इसमें Snapdragon W5 चिपसेट है। यह 500mAh बैटरी से लैस है और 7.5W चार्जिंग के साथ आती है। इसकी कीमत 24,999 रुपये है। सेल 4 मार्च से शुरू होगी। 
 

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers