Info Tech

OnePlus Red Rush Days Sale आज से शुरू, स्मार्टफोन्स-ईयरबड-टैबलेट पर Rs 12 हजार तक का डिस्काउंट!

OnePlus इंडिया ने अपनी लिमिटेड पीरियड सेल Red Rush Days का ऐलान कर दिया है, जो 8 अप्रैल से शुरू होकर 14 अप्रैल तक चलेगी। इस सेल के दौरान OnePlus के कई लेटेस्ट स्मार्टफोन्स, ऑडियो प्रोडक्ट्स, स्मार्टवॉच और टैबलेट्स पर अच्छी-खासी छूट मिल रही है। OnePlus 13 और 13R पर ICICI बैंक कार्ड और EMI ऑप्शन के साथ डायरेक्ट डिस्काउंट मिल रहा है। इसी प्रकार OnePlus Buds Pro 3, Buds 3, टैबलेट्स और स्मार्टवॉच पर भी अच्छी छूट दी जा रही है। कुछ अन्य प्रोडक्ट्स भी हैं, जिन्हें सस्ती कीमतों में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। नीचे हम इन सभी डील्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
 

OnePlus Red Rush Days: Deals on Smartphones

OnePlus 13 और 13R पर ICICI बैंक कार्ड और EMI ऑप्शन के साथ डायरेक्ट डिस्काउंट मिल रहा है, OnePlus 13 पर 5,000 रुपये की छूट है, जबकि 13R पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, 13R का 16GB + 512GB वेरिएंट 2,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर्स की बात करें तो OnePlus 13 पर 7,000 रुपये और OnePlus 13R पर 4,000 रुपये तक का बोनस दिया जा रहा है। कुछ बड़ी स्मार्टफोन डील्स इस प्रकार हैं;

  • OnePlus 13 – 69,999 रुपये की जगह 64,999 रुपये
  • OnePlus 13R – 42,999 रुपये की जगह ₹39,999 रुपये
  • OnePlus 12 – 64,999 रुपये से घटकर 56,999 रुपये
  • OnePlus Nord 4 – 29,999 रुपये के बजाय 22,999 रुपये (4,500 रुपये बैंक ऑफर + 500 रुपये टेम्पररी ऑफ)
  • OnePlus Nord CE 4 – 21,999 रुपये से घटकर 19,999 रुपये (2,000 रुपये बैंक ऑफर + 1,000 रुपये टेम्पररी कट)
  • OnePlus Nord CE 4 Lite – ₹19,999 की जगह ₹16,499 (₹1,500 बैंक डिस्काउंट)

 

OnePlus Red Rush Days: Deals on Tablet, Wearables

सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, OnePlus Buds Pro 3, Buds 3, टैबलेट्स और स्मार्टवॉच पर भी अच्छी छूट दी जा रही है। Buds Pro 3 अब 10,999 रुपये में मिल रहे हैं, जबकि इनकी MRP 11,999 रुपये है। वहीं, Buds 3 का प्राइस 4,699 रुपये (MRP 5,499 रुपये) कर दिया गया है। कुछ टैबलेट्स भी डिस्काउंट पर है। डील्स इस प्रकार हैं;

  • OnePlus Pad 2 – 39,999 रुपये की जगह 34,999 रुपये (2,000 रुपये बैंक ऑफर + 5,000 रुपये एक्सचेंज बोनस + 1,000 रुपये स्टूडेंट डिस्काउंट)
  • OnePlus Pad Go – 17,999 रुपये में उपलब्ध (1,000 रुपये टेम्पररी कट + 1,000 रुपये स्टूडेंट ऑफर)
  • OnePlus Watch 2 – 24,999 रुपये से घटकर 19,999 रुपये
  • OnePlus Watch 2R – 17,999 रुपये की जगह 15,999 रुपये

 

कहां से खरीदें?

ये ऑफर्स OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट, Amazon, OnePlus स्टोर ऐप, और कुछ रिटेल स्टोर्स जैसे Reliance Digital, Croma, Vijay Sales और Bajaj Electronics पर लाइव हैं।

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers