January 29, 2026
Info Tech

OnePlus Nord CE 5 में होगी 7100mAh बैटरी, जानें सबकुछ

  • April 15, 2025
  • 0

OnePlus अपनी मिड रेंज लाइनअप में आगामी OnePlus Nord CE 5 को पेश करने वाला है, जिसका कोडनेम होंडा है। फोन में 7,100mAh की बड़ी बैटरी मिलने की

OnePlus Nord CE 5 में होगी 7100mAh बैटरी, जानें सबकुछ
OnePlus अपनी मिड रेंज लाइनअप में आगामी OnePlus Nord CE 5 को पेश करने वाला है, जिसका कोडनेम होंडा है। फोन में 7,100mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। OnePlus के आगामी फोन में 5,500mAh बैटरी से बड़ा अपग्रेड है जो CE 5 को अपनी कैटेगरी में बैटरी चैंपियन के तौर पर जगह देता है। आइए OnePlus Nord CE 5 के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

Yashoraj IT Solutions

OnePlus Nord CE 5 में बैटरी अपग्रेड

जो यूजर्स लंबे समय तक चलने वाली बैटरी की तलाश कर रहे हैं तो उनके लिए Nord CE 5 एक बड़ा अपग्रेड है। CE 4 में दी गई 5,500mAh कैपेसिटी से यह अपग्रेड एक नया बेंचमार्क बना सकता है, खासकर अगर इसे फास्ट चार्जिंग से लिंक किया जाएगा। अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी भी जानकारी नहीं है, जिसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 या मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जो Nord CE 4 के स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 से एक कदम आगे है। इससे पता चला है कि वनप्लस फोन को परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ दोनों के मामले में अलग बनाना है। हालांकि, आधिकारिक स्तर पर बैटरी कैपेसिटी की पुष्टि होना बाकी है।

Nord CE 5 की स्टोरेज में UFS 3.1 स्टैंडर्ड हो सकता है जो डाउनग्रेड किए बिना तेज डाटा एक्सेस को बनाए रखेगा। डिस्प्ले साइज या कैमरा सेटअप जैसी अन्य जानकारी सामने नहीं आई हैं। Nord  CE 5 अगले महीने बाजार में आने की उम्मीद है। OnePlus Nord CE लाइनअप किफायती है। ऐसे में 7,100mAh की बैटरी के साथ इस फोन की कीमत Nord CE 4 की 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत से थोड़ी अधिक हो सकती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar