Info Tech

OnePlus 13T vs Samsung Galaxy S25 Edge: OnePlus और Samsung के कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन्स में कौन कितना खास, जानें

OnePlus और Samsung, दोनों ही दिग्गज स्मार्टफोन मेकर अपने कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन मार्केट में पेश करने जा रही हैं। OnePlus 13T को कंपनी 24 अप्रैल को चीन में लॉन्च करेगी। वहीं, सैमसंग का Galaxy S25 Edge अगले महीने लॉन्च होने के कयास लग रहे हैं। आइए जानते हैं दोनों ही डिवाइसेज में क्या होने वाला है खास। 

Design
OnePlus फोन का टीजर देखकर पता चलता है कि फोन में कंपनी नया फ्लैट डिजाइन देने वाली है। फोन तीन तरह के मैटे फिनिश में आने वाला है जिसमें Morning Mist Grey, Cloud Ink Black, और एक खास Pink एडिशन होगा। इसके अलावा फोन में आकर्षित करने वाला नया मेटल क्यूब Deco रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। यह फोन को बेहतर क्लीन लुक देगा। 

Samsung Galaxy S25 Edge के डिजाइन की बात करें तो फोन में स्लिम डिजाइन पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है। यह फोन केवल 5.84mm मोटा बताया जा रहा है। दावा है कि यह सबसे पतला गैलेक्सी फोन होगा। फोन में कंपनी टाइटेनियम का फ्रेम इस्तेमाल करेगी। यह Titanium Icy Blue, Jet Black, और Silver शेड्स में आ सकता है। 

Display
OnePlus 13T में 6.32 इंच का फ्लैट 1.5K OLED डिस्प्ले आ सकता है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा। 

Galaxy S25 Edge में हाई रिजॉल्यूशन AMOLED डिस्प्ले आने की संभावना है, फोन 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस हो सकता है। हालांकि अभी डिस्प्ले साइज के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं बाहर की गई है।

Processor 
दोनों ही फोन में Snapdragon 8 Gen 3 Elite Edition चिपसेट मिलने वाला है जो कि क्वालकॉम का सबसे टॉप प्रोसेसर है। Galaxy S25 Edge में 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज मिल सकती है। जबकि वनप्लस फोन के लिए कंपनी की ओर से कंफिग्रेशन डिटेल्स जारी नहीं किए हैं।  

Camera
OnePlus 13T में डुअल रियर कैमरा होगा जिसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का 2x टेलीफोटो लेंस भी मिलने वाला है। 

Galaxy S25 Edge में 200MP का मेन सेंसर होगा। फोन में अल्ट्रावाइड या टेलीफोटो कैमरा भी आने की संभावना है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। 

Battery
OnePlus 13T में 6,000mAh+ बैटरी होगी जो किसी कॉम्पेक्ट फोन के लिए बड़ी बात है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग होगी। Galaxy S25 Edge में 4,000mAh बैटरी आ सकती है। 

Price
OnePlus 13T भारत में 55000 रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च हो सकता है। वहीं, Galaxy S25 Edge की कीमत Rs 1,13,000 से लेकर Rs 1,31,900 के बीच हो सकती है। अब देखना होगा कि लॉन्च के समय ये फोन एक दूसरे को कितनी टक्कर दे पाते हैं। 
 

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers