OnePlus 13T के डिजाइन का लॉन्च से पहले खुलासा, जानें सबकुछ
- April 14, 2025
- 0
OnePlus अप्रैल 2025 के आखिर तक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप OnePlus 13T को लेकर आने वाला है। यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होगा, जिसे OnePlus 13 में
OnePlus अप्रैल 2025 के आखिर तक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप OnePlus 13T को लेकर आने वाला है। यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होगा, जिसे OnePlus 13 में
लीक हुई फुटेज में फोन का डिजाइन OnePlus के सामान्य डिजाइन से अलग हटकर है, जिसमें स्क्वरकल शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस नए बैक में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। कॉन्फिगरेशन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का 2x टेलीफोटो कैमरा शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें तीसरा अल्ट्रावाइड कैमरा होगा, लेकिन सेंसर के बारे में जानकारी अभी भी नहीं आई है। कैमरा आइलैंड डिजाइन में यह बदलाव है, जिसमें फ्लैट साइड के साथ OnePlus फोटोग्राफी को बेहतर बनाए रखते हुए कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप को डिजाइन में भी शानदार बना रहा है।
हाल ही में वनप्लस चीन के प्रेसिडेंट लुइस जी ने बीवो पर टीज किया था, वीडियो में OnePlus 13T के 50:50 वजन को भी दिखाया गया है। ली ने 185 ग्राम के फोन को बैलेंस करके दिखाया कि यह कैसे फोन में हर तरफ समान वजन है, जिसमें 6,000mAh से ज्यादा की बैटरी है। इस कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन में 50:50 वजन एक कंफर्टेबल इन हैंड अनुभव प्रदान करता है।
कंपनी के अधिकारिक के पोस्ट में और भी कई संकेत दिए गए हैं, जिसमें एक नई शॉर्टकट की से जुड़ा एक गेम कैमरा शामिल है। यह फीचर एक्शन बटन के जरिए आसान काम करता है, गेमप्ले के दौरान लाइव स्क्रीनशॉट लिए जा सकते हैं जो सभी मोबाइल टाइटल को सपोर्ट करती है। OnePlus ने अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो लीक से पता चला है कि इसमें 6.3 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले और एडवांस कूलिंग है। कंपनी के टीजर में, 13T को एक कॉम्पैक्ट पावरहाउस के तौर पर प्रमोट कर रहा है। लॉन्च का समय नजदीक आने पर और ज्यादा जानकारी सामने आ सकती हैं।
