January 29, 2026
Info Tech

Ola Electric को बड़ा झटका, जून में बिक्री 45 प्रतिशत घटी

  • July 9, 2025
  • 0

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट की प्रमुख कंपनियों में शामिल ओला इलेक्ट्रिक के लिए पिछले कुछ महीनों से मुश्किलें बढ़ रही हैं। कंपनी को सेल्स में गिरावट से लेकर रेगुलेटरी

Ola Electric को बड़ा झटका, जून में बिक्री 45 प्रतिशत घटी
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट की प्रमुख कंपनियों में शामिल ओला इलेक्ट्रिक के लिए पिछले कुछ महीनों से मुश्किलें बढ़ रही हैं। कंपनी को सेल्स में गिरावट से लेकर रेगुलेटरी स्क्रूटनी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले महीने Ola Electric की बिक्री 20,190 यूनिट्स की रही है। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 45 प्रतिशत से अधिक की गिरावट है। 

Yashoraj IT Solutions

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के डेटा के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक की मासिक सेल्स में 9.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मई में कंपनी ने 18,501 यूनिट्स की बिक्री की थी। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X की कुछ महीनों की देरी के बाद कस्टमर्स को डिलीवरी शुरू की थी। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लेकर कस्टमर्स से शिकायतें मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुए एक वीडियो में Roadster X+ के एक कस्टमर ने चार्जिंग को लेकर समस्या को दिखाया था। इस कस्टमर ने बताया था कि उन्होंने जब कंपनी के कस्टमर सपोर्ट से संपर्क किया तो उन्हें निकट के ओला सर्विस सेंटर पर जाने की सलाह दी थी लेकिन वहां भी इस समस्या का समाधान नही हो पाया था। 

ओला इलेक्ट्रिक की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सभी वेरिएंट्स में 7 kW की मोटर है। Roadster X को तीन वेरिएंट्स – 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh में लाया गया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के 2.5 kWh के वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 140 किलोमीटर, 3.5 kWh की लगभग 196 किलोमीटर और 4.5 kWh वेरिएंट की लगभग 252 किलोमीटर की है। Roadster X में 4.3 इंच LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, रिवर्स मोड और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। इस सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक का मुकाबला Ultraviolette जैसी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों से है। 

हाल ही में ट्रेड सर्टिफिकेट्स को लेकर कथित गड़बड़ी के कारण महाराष्ट्र में ओला इलेक्ट्रिक के स्टोर्स की राज्य सरकार ने जांच की थी। कंपनी के राज्य में 146 स्टोर्स का इंस्पेक्शन किया गया था। इनमें से लगभग 121 स्टोर्स कथित तौर पर बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के चलाए जा रहे थे। इन स्टोर्स में से 75 को राज्य सरकार की ओर से बंद किया गया था। सेंट्रल मोटर व्हीकल्स एक्ट और सेंट्रल मोटर व्हीकल्स के रूल 33 के अनुसार, व्हीकल्स के मैन्युफैक्चरर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स को व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन के लिए बिजनेस सर्टिफिकेट लेना होता है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar