Nubia Z70 Ultra Photographer Edition में मिलेगी 6,150mAh की बड़ी बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग!

Nubia Z70 Ultra Photographer Edition स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च के करीब कहा जा सकता है। फोन को चीन के MIIT सर्टिफिकेशन में देखा गया है। इसका मॉडल नम्बर NX737J है। हालांकि लिस्टिंग फोन के नाम की पुष्टि नहीं करती है। वहीं, दूसरी तरफ टिप्स्टर WhyLab की ओर से दावा किया गया है कि यह स्पेशल एडिशन फोन होगा।
MIIT सर्टिफिकेशन में फोन के अंदर 5G कनेक्टिविटी की पुष्टि होती है। फोन एक डुअल सिम डिवाइस होगा। यह Android ऑपरेटेड डिवाइस होगा। फोन में बहुत बड़े अपग्रेड संभावित नहीं हैं। इसके इंटरनल स्पेसिफिकेशंस स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही हो सकते हैं। TENNA पर जो इमेज नजर आई है उसमें फोन लैदर बैक के साथ दिखाई देता है।
Nubia Z70 Ultra Photographer Edition में 6.85 इंच का AMOLED पैनल मिल सकता है। फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है। इसमें अंडर-डिस्प्ले कैमरा होगा। बेजल्स 1.25mm के हो सकते हैं। फोन Snapdragon 8 Elite के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 6,150mAh की बैटरी आ सकती है। जिसके साथ में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट आ सकता है।
कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का मेन सेंसर आ सकता है। साथ में 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस, और 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है जिसके साथ OIS सपोर्ट भी होगा।
