Nothing Phone (3a) vs Phone (3a) Pro: जानें कौन सा फोन है बेस्ट

कीमत
Nothing Phone (3a) के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। Phone (3a) ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जबकि Nothing Phone (3a) Pro के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये, 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। Phone (3a) Pro ब्लैक और ग्रे कलर में आता है।
डिस्प्ले
Nothing Phone (3a) में 6.77 इंच की FHD+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2392 पिक्सल, 30-120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं Nothing Phone (3a) Pro में भी समान 6.77 इंच की FHD+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2392 पिक्सल, 30-120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
प्रोसेसर
Nothing Phone (3a) में एड्रेनो 720 जीपीयू के साथ ऑक्टा कोर Snapdragon 7s Gen 3 4nm प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Nothing Phone (3a) Pro में भी एड्रेनो 720 जीपीयू के साथ ऑक्टा कोर Snapdragon 7s Gen 3 4nm प्रोसेसर दिया गया है।
स्टोरेज
Nothing Phone (3a) में 8GB LPDD4X RAM के साथ 128GB / 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। वहीं Phone (3a) Pro में 8GB/12GB LPDD4X RAM के साथ 128GB / 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Nothing Phone (3a) एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड नथिंग ओएस 3.1 के साथ आता है। वहीं Nothing Phone (3a) Pro भी एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड नथिंग ओएस 3.1 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप
Nothing Phone (3a) के रियर में f/1.88 अपर्चर और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का 114° अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का 2x ऑप्टिकल और 30x डिजिटल टेलीफोटो कैमरा है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
वहीं Phone (3a) Pro के रियर में f/1.88 अपर्चर और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का 114° अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का 3x ऑप्टिकल और 60x डिजिटल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। वहीं फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
डाइमेंशन
Nothing Phone (3a) की लंबाई 163.52, चौड़ाई 77.50, मोटाई 8.35 मिमी और वजन 201 ग्राम है। वहीं Nothing Phone (3a) Pro की लंबाई 163.52, चौड़ाई 77.50, मोटाई 8.39 मिमी और वजन 211 ग्राम है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस
Nothing Phone (3a) में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और एनएफसी शामिल है। वहीं Nothing Phone (3a) Pro में भी 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और एनएफसी शामिल है।
बैटरी बैकअप
Nothing Phone (3a) में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Nothing Phone (3a) Pro में भी 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
