Trending

Chhattisgarh Nikay Chunav: कांकेर में BJP की जीत, रायपुर में मीनल चौबे आगे

अधिक पढ़ें

Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 LIVE: छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों समेत 173 नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद के उम्मीदवारों के किस्तम का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. काउंटिंग शुरू हो गई है. सबसे पहले डॉक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. इधर, काउंटिंग शुरू होने से पहले कई प्रत्याशियों ने मंदिर में पूजा अर्चना भी की. गरियाबंद के देवभोग नगर पंचायत में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है. तो वहीं बीजापुर नगर पालिका में बीजेपी की वापसी हो गई है. कांकेर पालिका में भी पहली बार बीजेपी ने कब्जा जमाया है. तो वहीं महासमुंद से कांग्रेस प्रत्याशी निखिलकांत आगे चल रहे हैं.

स्थानीय निकायों के मेयर के लिए 79, पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए 970, तो वहीं पार्षद पद के लिए 9,452 प्रत्याशी मैदान में हैं. मंगलवार को 173 निकायों में वोटिंग हुई. इस दौरान कुछ जगहों पर छिपटुप विवाद भी हुआ. शाम 5 बजे तक 72.19 फीसदी मतदान हुआ. तो वहीं साल 2019 में 78.48 फीसदी मतदान हुआ था. इस हिसाब से 6.29 फीसदी मतदान कम हुआ है.

जिलों में 32 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ के कुछ मतदान केंद्रों से विवाद की स्थिति बन गई थी. पुलिस मौके पर पहुंची और समझा कर मामला शांत कराया गया था.

महिलाओं में दिखा उत्साह
राजधानी रायपुर में मंगलवार को हुई वोटिंग के दौरान महिलाओं में भी जमकर उत्साह दिखा. पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी सुबह से मतदान केंद्रों में पहुंचीं और शहर में महिला महापौर को चुनने के लिए वोट किया. रायपुर नगर निगम में हुए मतदान में जहां पुरुष का मतदान प्रतिशत 49.79 रहा, वहीं महिलाओं का मतदान प्रतिशत भी 49.4 प्रतिशत रहा.

34 वार्डों में महिलाओं की संख्या अधिक

रायपुर नगर निगम की सरकार में महिलाओं की भूमिका मुख्य अहम रहने वाली है, क्योंकि इस बार कुल 70 वार्डों से 34 वार्ड में महिला वोटरों की संख्या भी अधिक थी. वहीं एक वार्ड में महिला और पुरुष वोटर बराबर हैं. इस बार जहां शहर को महिला महापौर मिलने जा रही है, वहीं चुनावी जंग में भी महिलाओं की भूमिका मुख्य होगी.

11 वार्डों में महिलाओं की संख्या अधिक
70 में 23 वार्ड महिला आरक्षित हैं, जिसमें भी 11 वार्डों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है. ऐसे में महिला प्रत्याशियों को अवसर भी मिला है. कुल वोटरों की बात करें तो महिला और पुरुष के बीच सिर्फ 2006 का अंतर है. 70 वार्डों की बात करें तो कुल वोटर 10 लाख 36 हजार 110 मतदाता हैं, जिसमें 49.58 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है. रायपुर में सबसे ज्यादा 16 महापौर प्रत्याशी हैं, राजनांदगांव और कोरबा में 11-11 मेयर प्रत्याशी हैं तो वहीं दुर्ग नगर निगम में सिर्फ 2 प्रत्याशी मैदान में है, यहां सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी ही चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा पार्षद प्रत्याशियों की बात करें तो रायपुर के 70 वार्डों में 306 पार्षद प्रत्याशी मैदान में है, कोरबा से 281, बिलासपुर से 230, दुर्ग से 228 प्रत्याशी मैदान में हैं.

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन