NEET PG 2025 Date: कब होगी नीट पीजी परीक्षा, जारी हो गई डेट, जानें पूरी अपडेट

Last Updated:
NEET PG 2025 Date, MD Admission: नीट पीजी परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है, जिन उम्मीदवारों ने नीट पीजी परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वह इसकी डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही चेक कर सकेंगे.

NEET PG 2025, NEET PG exam date: नीट पीजी परीक्षा की डेट घोषित.
हाइलाइट्स
- NEET PG 2025 परीक्षा 15 जून को होगी.
- परीक्षा दो पालियों में कंप्यूटर आधारित मोड में होगी.
- विस्तृत जानकारी NBEMS की वेबसाइट पर मिलेगी.
NEET PG 2025 Date: नीट पीजी परीक्षा की डेट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. नीट पीजी परीक्षा की डेट जारी कर दी गई है.नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने NEET PG 2025 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. परीक्षा 15 जून 2025 को कंप्यूटर आधारित मोड में दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है.
NEET PG 2025 Date Notice: परीक्षा डेट पर जारी किया नोटिस
NBEMS ने एक अधिसूचना जारी की जिसमें NEET PG 2025 परीक्षा की तारीख 15 जून 2025 घोषित की गई है. परीक्षा से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम, समय सारिणी, और अन्य जानकारी जल्द ही NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
NEET PG 2025 Exam: दो पालियों में होगी परीक्षा
NEET PG 2025 परीक्षा दो पालियों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 3:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.
NEET PG 2025 Exam Guideline: समय से पहले पहुंचे केंद्र पर
जिन उम्मीदवारों ने नीट पीजी परीक्षा के लिए आवेदन किया हो. वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे, ताकि बायोमेट्रिक सत्यापन और लॉगिन प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा किया जा सके. NEET PG 2025 परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर उपलब्ध है.
NEET PG 2025 Medical Admission: किस कोर्स में मिलता है एडमिशन
NEET PG 2025 परीक्षा के माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा. ये सीटें अखिल भारतीय कोटा (AIQ), राज्य कोटा, डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों और निजी कॉलेजों में होंगी. कुल मिलाकर, 12,690 मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), 922 पीजी डिप्लोमा और 24,360 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) सीटें उपलब्ध होंगी.
March 17, 2025, 22:31 IST
