NASA सुलझाने चली सूरज का बड़ा रहस्य! 27 फरवरी को लॉन्च करेगी PUNCH मिशन, जानें इसके बारे में

सूरज के बारे में नासा इसी तरह का एक और रहस्य सुलझाना चाहती है। एजेंसी जानना चाहती है कि पृथ्वी के चारों तरफ जो सौर हवा का चैंबर बनता है, जिसे हीलियोस्फीयर कहते हैं, यह कैसे बनता है। हम इसी चैंबर में रहते हैं। कोरोना और सोलर वाइंड का इससे क्या संबंध है। इन सभी सवालों के जवाब तलाशने के लिए नासा सूरज के लिए अपना PUNCH मिशन भेजने वाली है। यह मिशन 27 फरवरी को लॉन्च होगा।
PUNCH मिशन अपनी तरह का पहला मिशन है जो हीलियोफिजिक्स के दो मुख्य क्षेत्रों- सोलर फिजिक्स और सोलर वाइंड फिजिक्स को एकसाथ लाने के लिए डिजाइन किया गया है। PUNCH का मतलब Polarimeter to Unify the Corona and Heliosphere से है। यह 4 छोटे सैटेलाइट्स से मिलकर बना है। ये सैटेलाइट पृथ्वी की निचली कक्षा में पहुंच कर भीतरी हीलियोस्फीयर का एक 3D ऑब्जर्वेशन तैयार करेंगे।
हीलियोस्फीयर उस क्षेत्र को कहते हैं जो सूरज के चारों तरफ एक बुलबुले के रूप में मौजूद होता है। दरअसल यह क्षेत्र पूरे सौरमंडल को ही घेरे हुए है। सूर्य से निकलने वाले सौर हवा के कण जब आगे बढ़ते हैं और अंतरतारकीय माध्यम में दबाव डालते हैं तो हीलियोस्फीयर बनता है। यह सौर वायु के प्रभुत्व वाले अंतरिक्ष के हिस्से और शेष ब्रह्मांड के बीच एक दीवार पैदा कर देता है। जिससे हमारा सौरमंडल बाकी अंतरिक्ष से अलग होकर एक सौर हवा के एक चैम्बर से घिरा रहता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
