January 29, 2026
Info Tech

NASA अंतरिक्ष में इस काम के लिए दे रही 26 करोड़ रुपये!

  • April 12, 2025
  • 0

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने आम लोगों के लिए एक बड़ी ईनामी घोषणा की है। स्पेस एजेंसी ने एक अनोखा टास्क लोगों को करने को कहा है जिसके

NASA अंतरिक्ष में इस काम के लिए दे रही 26 करोड़ रुपये!
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने आम लोगों के लिए एक बड़ी ईनामी घोषणा की है। स्पेस एजेंसी ने एक अनोखा टास्क लोगों को करने को कहा है जिसके बदले वह 3 मिलियन डॉलर का ईनाम देने वाली है। यानी जो भी इस काम को पूरा करेगा उस व्यक्ति को स्पेस एजेंसी लगभग 26 करोड़ रुपये का ईनाम देगी। अब काम भी सुन लें! 

Yashoraj IT Solutions

दरअसल नासा ने अपने स्पेस मिशनों से जुड़ी एक समस्या का समाधान मांगा है जिसमें इंसानों के मल को रिसाइकल करना होगा। यानी मल, मूत्र और यहां तक कि स्पेस मिशन में अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा की जाने वाली उल्टी को भी रिसाइकल करने का तरीका निकालना है। नासा ने LunaRecycle Challenge के तहत यह ईनाम देने की घोषणा की है। जो भी व्यक्ति इस अटपटी स्पेस चुनौती का समाधान निकालेगा उसे 25.82 करोड़ रुपये का ईनाम दिया जाएगा। नासा का मकसद पब्लिक में से एक ऐसा समाधान निकालना है जो अंतरिक्ष यात्रियों के मल को रिसाइकल कर सके। 

वर्तमान में चांद पर इंसानों के मल के 96 बैग पड़े बताए जाते हैं। ये बैग Apollo मिशनों के द्वारा वहां छोड़े गए हैं। नासा के इस चैलेंज का मकसद अंतरिक्ष यात्रियों के मल को हैंडल करना है जो स्पेस में गंदगी पैदा कर रहा है। जिस भी व्यक्ति का समाधान सबसे सही होगा, उसे भविष्य के स्पेस मिशनों में एजेंसी द्वारा अपनाया जाएगा। 

NASA का कहना है कि वह सस्टेनेबल स्पेस मिशनों के लिए प्रतिबद्ध है। एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि जब वे भविष्य के मानव अंतरिक्ष मिशनों की तैयारी कर रहे हैं, तो इस बात पर विचार करने की आवश्यकता होगी कि ठोस कचरे सहित विभिन्न अपशिष्ट पदार्थों को कैसे कम किया जा सकता है। साथ ही साथ अंतरिक्ष के वातावरण में कचरे को कैसे स्टोर, प्रोसेस और रिसाइकल किया जा सकता है ताकि बहुत कम या, कोई भी कचरा पृथ्वी पर वापस न आए। 

नासा इस चैलेंज के लिए भेजे गए सुझावों के पहले राउंड का रिव्यू करने की तैयारी कर रही है। जिसका सुझाव सबसे बेस्ट होगा उसे प्रतियोगिता में आगे भेजा जाएगा। जिस भी टीम को जीत हासिल होगी उसे 3 मिलियन डॉलर का ईनाम दिया जाएगा। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar