MWC 2025 में Tecno Camon 40 सीरीज के साथ पेश हुए Megabook S15 OLED लैपटॉप और Watch GT 1 स्मार्टवॉच

Tecno Camon 40 सीरीज को पिछले कुछ हफ्तों से लेकर कई लीक और टीजर के जरिए चर्चा में रखा गया था। हालांकि, इस इवेंट में केवल आधिकारिक घोषणा हुई और इन डिवाइसेज के स्पेसिफिकेशंस व फीचर्स का पूरा खुलासा नहीं किया गया। गिज्मोचाइना के मुताबिक, Camon 40 सीरीज में MediaTek प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, साथ ही यह Tecno के AI-पावर्ड फीचर्स जैसे AI Call Assistant, AI Writing और AI Image Generation को सपोर्ट करेगा।
Tecno Camon 40 Premiere के रियर पैनल पर 50MP कैमरा मिलने की उम्मीद है, जो वही सेंसर हो सकता है जो कंपनी की AI ग्लासेस में भी दिया गया है। इस इवेंट में Tecno ने सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि कई दूसरे प्रोडक्ट्स भी पेश किए, जिनमें तीन नए Megabook लैपटॉप मॉडल, एक स्मार्टवॉच और नए TWS ईयरबड्स शामिल हैं। कंपनी ने Megabook S14, Megabook K15S, Megabook T14 Air, Tecno Watch GT 1 और Tecno True 2 TWS ईयरबड्स को शोकेस किया।
Megabook S15 इस इवेंट का एक बड़ा आकर्षण रहा, क्योंकि यह इंडस्ट्री का सबसे हल्का 14-इंच OLED लैपटॉप बताया जा रहा है, जिसका वजन मात्र 899 ग्राम है और इसमें 2.8K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, Megabook T14 Air का वजन 999 ग्राम है और यह मैग्नीशियम एलॉय बॉडी के साथ आता है। Megabook K15S भी एक ऑल-मेटल, स्लिम और लाइट डिजाइन में पेश किया गया है।
Tecno Watch GT 1 कई हेल्थ-ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आएगी, जबकि True 2 TWS ईयरबड्स 45dB ANC (एक्टिव नॉइज कैंसलेशन) और 50 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। कंपनी जल्द ही इन डिवाइसेज की कीमत और उपलब्धता की जानकारी शेयर कर सकती है।
