MP Weather Update: लू से जल रहा मध्य प्रदेश, 24 जिलों में बारिश का खतरा

भोपाल. मध्य प्रदेश में मौसम की दोहरी मार देखने को मिल रही है. प्रदेश के कुछ शहरों में तेज धूप के साथ लू चल रही है, तो वहीं कुछ जगहों पर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के नर्मदापुरम सहित 21 जिलों में लू और गर्म रात का ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा ग्वालियर सहित 24 जिलों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 से 48 घंटे तक प्रदेश का मौसम इसी प्रकार मिला जुला देखा जाएगा.
राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां सुबह के समय हल्के बादल छाए रहे. हालांकि दिन होते-होते तेज धूप और उमेश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. गुरुवार को राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 41.23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं रात का न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री के करीब रहा. दिन और रात के समय गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. गुरुवार के मौसम की बात करें तो धार सहित करीब 17 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया.
प्रदेश में इन दिनों चल रही गर्म लपटों के चलते कई शहरों में लू चल रही है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान धार जिले में 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ वहीं रात ला सबसे कम तापमान 15.4 डिग्री नर्मदापुरम के पचमढ़ी में रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मिले-जुले मौसम का असर दिखाई देने की बात कही है.
मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कुछ दिनों में वज्रपात के साथ बारिश का दौर देखने को मिला. प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी जिलों के 17 जिलों में आंधी-तूफान चली है. पश्चिमी मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई. वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश के पांढुर्ना में 26.1 मिमी बारिश हुई.
रतलाम में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड हुआ. साथ ही नर्मदापुरम और गुना में हीट वेव देखी जा रही है. वहीं धार में गर्म रात भी देखी गई प्रदेश के मौसम की बात करें तो पश्चिम मध्य प्रदेश के जिलों में सबसे अधिक तापमान रिकार्ड किया जा रहा है. वर्तमान समय में एक ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर पूर्वी झारखंड की ओर सक्रिय बना हुआ है. इसके साथ ही एक अन्य ट्रक लाइन उत्तर मध्य महाराष्ट्र से होते हुए कर्नाटक की ओर गुजर रहा है. वहीं दूसरी और राजस्थान की सीमा से लगे हुए जिलों के तापमान में लगातार इजाफा देखा जा रहा है.
इन जिलों में लू/गर्म रात का अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में लू के साथ गर्म रात भी देखने को मिलेगी. प्रदेश के धार, उज्जैन, दमोह, अशोकनगर, नर्मदापुरम, रतलाम, मंदसौर, नीमच और गुना जैसे जिलों में लू और गर्म रात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राजगढ़, बड़वानी, शाजापुर, आगर, पन्ना, सागर, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, खरगोन और इंदौर में लू और गर्म रात का येलो अलर्ट जारी है.
बारिश-वज्रपात का भी अलर्ट
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुरना जिले में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.
धार में पारा सबसे ज्यादा
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक तापमान धार जिले में 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा रतलाम जिले में 42.2 डिग्री, खंडवा में 42.1 डिग्री, नर्मदापुरम/गुना में 42 डिग्री रिकार्ड किया गया. वहीं टीकमगढ़/दमोह में 41.8 डिग्री और सागर में 41.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में पारा सबसे कम 15.4 डिग्री, मलाजखंड (बालाघाट) में 19.1 डिग्री, छिंदवाड़ा में 19.2 डिग्री, नरसिंहपुर में 19.4 डिग्री और मंडला में 20.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.
उज्जैन का पारा ज्यादा
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें तो गुरुवार को उज्जैन का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. यहां पारा 42 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा ग्वालियर का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री, इंदौर में 41.4 डिग्री, भोपाल में 41 डिग्री और जबलपुर में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
शहर | अधिकतम/न्यूनतम | AQI |
भोपाल | 41.3/25 | 135 |
इंदौर | 40.3/26.5 | 290 |
जबलपुर | 40.6/24.4 | 110 |
ग्वालियर | 39.6/27.3 | 303 |
उज्जैन | 41/21.8 | 61 |
