MP में बारिश ने बदला मौसम, भिंड-मुरैना के बाद अब यहां बरसे बदरा, जानें अपडेट

Last Updated:
MP Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, नए वेदर सिस्टम की वजह से इस बार होली के बाद मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ने के बजाय बारिश देखने को मिल रही है. जानें कब तक रहेगा ऐसा मौसम..

होली के बाद भी एमपी के सागर संभाग में हल्की बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई.
हाइलाइट्स
- होली के बाद मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी
- भिंड और मुरैना में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना
- नर्मदापुरम में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री दर्ज
भोपाल. होली के बाद भी मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के सागर संभाग के छतरपुर जिले के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. हालांकि, अन्य शहरों में मौसम शुष्क बना रहा. भोपाल, इंदौर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री के बीच रिकॉर्ड हुआ.
वहीं छतरपुर में हुई बारिश के पीछे की मुख्य वजह मौसम विभाग ने नए सिस्टम के सक्रिय होना बताया है. साथ ही देश के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के कारण प्रदेश में इसका असर न्यूनतम तापमान में हुई हल्की गिरावट के रूप में देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई.
भिंड-मुरैना में बारिश के आसार
इसमें छतरपुर जिले में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से करीब 3 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के भिंड और मुरैना जिले में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है.
नर्मदापुरम सबसे गर्म
अन्य जिलों की बात करें तो रविवार को नर्मदापुरम जिला सबसे गर्म रहा. यहां दिन का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. वहीं देवरा (सिंगरौली)/खजुराहो (छतरपुर) में तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अतिरिक्त कल्याणपुर (शहडोल) में 39.5 डिग्री, मंडला में 39.3 डिग्री और दमोह/छिंदवाड़ा/रतलाम में 39 डिग्री दर्ज किया गया. अन्य जिलों के दिन के अधिकतम तापमान में भी उछाल दर्ज किया गया.
प्रदेश में ऐसा रहा तापमान
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के न्यूनतम तापमान की बात करें तो शनिवार-रविवार को जबलपुर का न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. यहां पारा 19 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा उज्जैन में 19.5 डिग्री, ग्वालियर में 20.4 डिग्री, इंदौर में 21.2 डिग्री और भोपाल में न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं प्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में नरसिंहपुर जिले की रात सबसे ठंडी रही. यहां पारा 16.2 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा मरूखेड़ा (नीमच) में 17.3 डिग्री, सीधी में 17.4 डिग्री, मंडला में 17.9 डिग्री और कल्याणपुर (शहडोल)/नौगांव (छतरपुर) में 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
Bhopal,Madhya Pradesh
March 17, 2025, 07:18 IST
