Trending

MP में अब और बढ़ेगी ठंड, 34 शहरों में आज बारिश के आसार, जानें IMD का अलर्ट

Last Updated:

MP Weather Update Today: मंगलवार को भी प्रदेश के कई शहरों में बारिश का दौर देखने को मिला. भोपाल, उमरिया और मालवा निमाड़ के कई इलाकों में हल्की बरसात या बूंदाबांदी दर्ज की गई. प्रदेश के 34 शहरों में बूंदाबांदी का अलर्ट है.

भोपाल. देश के पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फबारी का दौर जारी है, वहीं मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड और कोहरे की चादर देखने को मिल रही है. हालांकि, कुछ राज्यों में मौसम में बदलाव के साथ हल्की बूंदाबांदी भी देखी जा रही है. मध्य प्रदेश में कल से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते 15-16 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में एक्टिव होने की संभावना है. इसकी वजह से मध्य भारत के कुछ हिस्सों में बारिश होगी.

आज यहां बारिश के आसार  
वहीं, पश्चिमी विक्षोभ का असर कई जिलों में बारिश के रूप में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है.

यहां गिरा न्यूनतम पारा
बता दें, रविवार-सोमवार को शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों के न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली. वहीं, मंगलवार सुबह भी बर्फीली हवाओं का दौर जारी रहा, जिससे लोगों को ठिठुरा कर रख दिया. रीवा, सीधी,सिंगरौली, सतना, मैहर, राजगढ़, पन्ना और छतरपुर जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा. वहीं अन्य जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिला है. प्रदेश में दृश्यता सबसे कम 50 मी सतना जिले में देखी गई.

इन जिलों में कोहरा-कोल्ड वेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए प्रदेश के छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में घना कोहरा व भोपाल, सीहोर, रतलाम और शाजापुर जिले में शीतल दिन और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इसके अतिरिक्त ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज और मैहर जिले में मध्यम कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है.

सीहोर का पारा सबसे कम
प्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में सीहोर जिले की रात सबसे ठंडी रही. यहां पारा 3.2 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा गिरवर (शाजापुर) में 3.9 डिग्री, राजगढ़ में 4.6 डिग्री, पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 4.7 डिग्री और कल्याणपुर (शहडोल)/ नौगांव (छतरपुर) में 5 डिग्री डिग्री दर्ज किया गया.

शहर   अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान  AQI
भोपाल 23.4 डिग्री 5.4 डिग्री 182
इंदौर 27.3 डिग्री 9.6 डिग्री 72
जबलपुर 21 डिग्री 6.6 डिग्री 194
ग्वालियर 22.3 डिग्री 8.4 डिग्री 152
उज्जैन 24 डिग्री 8.5 डिग्री 70

homemadhya-pradesh

MP में अब और बढ़ेगी ठंड, 34 शहरों में आज बारिश के आसार, जानें IMD का अलर्ट

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन