MP की हवा में घुला जहर! होली पर ग्वालियर सबसे प्रदूषित, जानें आपके शहर का हाल

Last Updated:
MP AQI Update Today: रंगों के महा उत्सव होली की देशभर में रौनक है. इसी बीच मध्यप्रदेश की हवा में जहर उड़ रहा है. होली के दिन आज एमपी में 131 का AQI दर्ज किया जा रहा है और AQI लगातार बढ़ रहा है.

फाइल फोटो
हाइलाइट्स
- ग्वालियर में सबसे ज्यादा प्रदूषण, AQI 169 दर्ज.
- भोपाल का AQI 122, इंदौर का AQI 139 पर पहुंचा.
- नई दिल्ली का AQI 180, दुनिया में 42वें स्थान पर.
भोपाल. आज पूरे भारत में होली की धूम मची हुई है और हर जगह रंगों की बहार है, लेकिन मध्यप्रदेश में हवा की स्थिति खराब हो गई है. एमपी के बड़े शहरों में ग्वालियर की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित पाई गई है. पिछले कुछ दिनों में प्रदूषण के स्तर में कमी आई थी, जिससे Air Quality Index (AQI) में सुधार हुआ था और वायु गुणवत्ता बेहतर हो गई थी, लेकिन अब ठंड के जाने के साथ हवा फिर से खराब हो रही है.
होली के जश्न के बीच एमपी में आज शुक्रवार (14 मार्च) को सुबह भोपाल का AQI लेवल 122 दर्ज किया गया. देश के सबसे साफ शहरों में से एक इंदौर की हवा भी खराब हो गई है, जहां का AQI 139 पर पहुंच गया है. एमपी में हर दिन हवा का स्तर पिछले दिन का रिकॉर्ड तोड़ता नजर आता है, लेकिन आज की स्थिति अलग थी. Local18 की इस खास रिपोर्ट में जानिए मध्यप्रदेश के सभी बड़े शहरों की वायु गुणवत्ता…
होली में एमपी की हवा खराब
होली के दिन मध्यप्रदेश के बड़े शहरों की हवा की बात करें तो ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज शुक्रवार (14 मार्च) को सुबह भोपाल में वायु गुणवत्ता 122 AQI दर्ज हुई. इंदौर में सुबह वायु गुणवत्ता 139 दर्ज की गई. उज्जैन में वायु गुणवत्ता 133 दर्ज हुई. जबलपुर में हवा सुधरी है और वहां की वायु गुणवत्ता 97 AQI है. एमपी में ग्वालियर सबसे प्रदूषित शहर है, जहां हवा का AQI 169 पर है. आप बाकी शहरों की हवा की स्थिति मध्यप्रदेश प्रदूषण बोर्ड की वेबसाइट www.erc.mp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
नई दिल्ली की हवा भी जहरीली
होली के दिन देश की राजधानी नई दिल्ली, जो सालभर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है, वहां की हवा भी खराब है. आज दिल्ली का AQI 180 दर्ज हुआ. इसी के साथ नई दिल्ली दुनियाभर के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में 42वें नंबर पर पहुंच गया है.
Bhopal,Madhya Pradesh
March 14, 2025, 09:19 IST
