January 29, 2026
Info Tech

Motorola Razr 60 भारत में लॉन्च, 6.9-इंच डिस्प्ले और 4500mAh बैटरी के साथ आया नया फोल्डेबल फोन, जानें कीमत

  • May 28, 2025
  • 0

Motorola ने आज भारत में अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Razr 60 लॉन्च कर दिया है। क्लैमशेल स्टाइल में आने वाला ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर से लैस

Motorola Razr 60 भारत में लॉन्च, 6.9-इंच डिस्प्ले और 4500mAh बैटरी के साथ आया नया फोल्डेबल फोन, जानें कीमत
Motorola ने आज भारत में अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Razr 60 लॉन्च कर दिया है। क्लैमशेल स्टाइल में आने वाला ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर से लैस है और इसमें कंपनी के नए “moto ai” फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है। फोन में 6.9-इंच की बड़ी pOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा 3.6-इंच की कवर स्क्रीन भी दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,700 निट्स तक ब्राइटनेस ऑफर करती है। Motorola के मुताबिक, Razr 60 को 5 लाख से ज्यादा बार फोल्ड-टेस्ट किया गया है और इसमें IP48 रेटिंग भी मिलती है, जो फोल्डिंग फोन्स में कम देखने को मिलती है।
 

Yashoraj IT Solutions

Motorola Razr 60 Price in India, Availability

Motorola Razr 60 की कीमत भारत में 49,999 रुपये रखी गई है। यह फोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में आता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यूजर्स को Lightest Sky, Gibraltar Sea और Spring Bud (वीगन लेदर फिनिश) जैसे तीन ऑप्शन मिलेंगे। फोन की सेल 4 जून से Flipkart, Reliance Digital और Motorola India की वेबसाइट पर शुरू होगी।
 

Motorola Razr 60 Specifications

फोन Android 15 बेस्ड Hello UI पर चलता है और कंपनी का दावा है कि इसमें तीन साल तक Android अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी पैच मिलते रहेंगे। इसमें 6.9-इंच की बड़ी pOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा 3.6-इंच की कवर स्क्रीन भी दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,700 निट्स तक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इसमें 8GB LPDDR4X RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिन्हें MediaTek Dimensity 7400X चिपसेट के साथ जोड़ा गया है। 

Motorola Razr 60 के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ) और 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। इनर डिस्प्ले पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। कैमरा ऐप में कई AI फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि Photo Booth, Tent Mode, AI Photo Enhancement, Desk Mode, Video Enhancement, Camcorder और AI बेस्ड स्टेबिलाइजेशन। कंपनी के मुताबिक, ये फीचर्स यूजर एक्सपीरियंस को स्मार्ट और कस्टमाइज्ड बनाने में मदद करेंगे।

Motorola Razr 60 में कुछ सेगमेंट-फर्स्ट AI फीचर्स भी शामिल हैं। जैसे कि कवर स्क्रीन पर Gemini का यूज, Catch Me Up फीचर जो पर्सनलाइज्ड नोटिफिकेशन समरी देता है, Pay Attention जो लाइव ट्रांसलेशन के साथ स्पीकर्स की पहचान करता है, Text to Sticker जो स्टिकर्स क्रिएट करता है और AI Playlist Studio जो मूड के हिसाब से म्यूजिक प्लेलिस्ट बनाता है।

फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7 और 16 5G बैंड्स का सपोर्ट मिलता है।

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar