Trending

MLA को भाव नहीं दे रहे SP, 25 बार मिलाया फोन…एक बार भी नहीं उठाया!

Last Updated:

Kaithal News: हरियाणा के गुहला विधायक देवेंद्र हंस ने SP राजेश कालिया पर फोन कॉल रिसीव ना करने पर विधानसभा की विशेषाधिकार समिति को पत्र लिखा है. इस मामले में अब एसपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

MLA को भाव नहीं दे रहे SP, 25 बार मिलाया फोन...एक बार भी नहीं उठाया!

हरियाणा के कैथल जिले के पुलिस कप्तान की शिकायत.

हाइलाइट्स

  • विधायक देवेंद्र हंस ने एसपी पर फोन न उठाने का आरोप लगाया.
  • 25 से ज़्यादा बार कॉल करने पर भी एसपी ने फ़ोन नहीं उठाया.
  • विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत दर्ज कराई.

कैथल. हरियाणा के कैथल जिले के एसपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. विधायक को भाव ना देने और उनकी फोन कॉल्स ना उठाने पर अब एसपी की शिकायत विधानसभा की विशेषाधिकार समिति से की है. विधायक ने आरोप लगाया है कि एसपी उनका फोन नहीं उठाते हैं. एक लंबा चौड़ा पत्र विधायक ने एसपी के खिलाफ विधानसभा स्पीकर को भेजा है.

कैथल के गुहला से कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने 25 बार कॉल की, लेकिन कैथल SP ने नहीं उठाई. जन सुनवाई के दौरान लोगों की समस्याओं को लेकर विधायक देवेंद्र हंस ने कैथल SP को कॉल की थी. गुहला से कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने विधानसभा की विशेषाधिकार समिति को पत्र लिखा और बताया कि उन्होंने 2 दिन में 20 से अधिक बार फोन किया, लेकिन SP ने एक भी बार कॉल नहीं उठाई. विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण को शिकायत दी गई, जिन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इससे कैथल SP की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

गुहला विधायक देवेंद्र हंस जन समस्याएं सुन रहे थे, तभी किसी फरियादी की समस्या के लिए उन्होंने कैथल के SP राजेश कालिया को कॉल की, लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाई. विधायक ने दोबारा कॉल की, फिर भी एसपी ने कॉल नहीं उठाई.

देवेंद्र हंस ने लगातार 20 से अधिक बार SP को फोन मिलाया, लेकिन एक बार भी कॉल नहीं उठाई गई. विधायक ने पुलिस अधिकारी के इस गैर जिम्मेदार रवैये को देखते हुए विधानसभा की विशेषाधिकार समिति को पत्र लिखा और विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण को सभी बातों से अवगत करवाया. विधायक का कहना है कि उन्हें विशेषाधिकार समिति की तरफ से कार्रवाई का आश्वासन मिला है.

पत्र में विधायक ने क्या क्या लिखा

देवेंद्र हंस ने शिकायत में कहा: “माननीय अध्यक्ष महोदय, इस पत्र के माध्यम से आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि पुलिस विभाग संबंधी अनेकों शिकायतें मेरे कार्यालय में लगातार आती रहती हैं. 2 दिसंबर 2024 को एक शिकायत के साथ कुछ लोग मेरे कार्यालय में आए थे. उस विषय पर बातचीत करने के लिए जब एसपी कैथल राजेश कालिया से संपर्क साधने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. 2 दिसंबर से 3 दिसंबर के बीच मैंने 20 से अधिक बार फोन किया, लेकिन एसपी ने न तो फोन उठाया और न ही वापिस संपर्क किया. उनके रीडर से संपर्क करने पर बताया गया कि एसपी साहब अपने कार्यालय में हैं और लैंडलाइन पर संपर्क करने के लिए कहा गया. लैंडलाइन पर संपर्क करने पर बताया गया कि एसपी साहब एक बैठक में हैं.

लोगों के हित में कार्रवाई करें-विधायक

अध्यक्ष महोदय, गुहला की जनता ने मुझे 64611 वोट देकर अपना प्रतिनिधि चुना है और 22880 वोट से मेरी जीत हुई है. मैं जनता के प्रतिनिधि के रूप में अपने दायित्व को निष्ठा से निभाना चाहता हूं, लेकिन पुलिस अधीक्षक का यह व्यवहार और असहयोग मेरी विधानसभा की जनता के हितों में अवरोध पैदा करता है. यह हरियाणा विधानसभा प्रक्रिया के नियम में उल्लिखित प्रोटोकॉल मानदंडों का उल्लंघन है. अध्यक्ष महोदय, आपसे निवेदन है कि इस विषय को गंभीरता से लेकर गुहला विधानसभा के लाखों लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही करें.”

एसपी ने जवाब में क्या कहा

अब मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एसपी ने भी अपना जवाब दिया है. उधर विधायक ने कहा कि अब एसपी अलग अलग बात कह रहे हैं. पहले कहा था कि वह मीटिंग में थे और बाद में कहा कि विधायक का नंबर उनके पास सेव नहीं था. गौरतलब है कि इससे पहले भी भाजपा सरकार में पूर्व विधानसभा स्पीकर डॉ. ज्ञानचंद गुप्ता ने इसी तरह के मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से जवाब तलब किया था और फिर सरकार ने आदेश जारी किए थे कि सभी प्रशासनिक अधिकारियों को विधायकों के फोन उठाने होंगे.

homeharyana

MLA को भाव नहीं दे रहे SP, 25 बार मिलाया फोन…एक बार भी नहीं उठाया!

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन