Info Tech

MacBook Air (2024) और iPad Air (2024) अब नहीं मिलेंगे! Apple ने कई पुराने मॉडल किए बंद

Apple ने MacBook Air (2025), iPad Air (2025) और नए M4 SoC-पावर्ड प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के बाद कई पुराने iPad और Mac मॉडल्स को बंद कर दिया है। इनमें MacBook Air (2024), iPad Air (2024) और 10th जनरेशन iPad (2022) जैसे पॉपुलर मॉडल शामिल हैं। इसके अलावा, Mac Studio (M2 Max, 2023) और Mac Studio (M2 Ultra, 2023) को भी Apple की वेबसाइट से हटा दिया गया है। अब Mac Studio का नया मॉडल M4 Max और M3 Ultra चिप्स के साथ उपलब्ध होगा।

MacBook Air (2025), iPad Air (2025), 11th जनरेशन iPad (2025), Mac Studio (M3 Ultra, 2025) और Mac Studio (M4 Max, 2025) के लॉन्च के तुरंत बाद पुराने iPad और Mac मॉडल्स को Apple की ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया गया। इनमें MacBook Air (2024), iPad Air (2024), 10th जनरेशन iPad (2022), Mac Studio (M2 Max, 2023) और Mac Studio (M2 Ultra, 2023) शामिल हैं। 10th जनरेशन iPad (2022) को एंट्री-लेवल मॉडल के रूप में 2022 में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत 44,900 रुपये थी और यह 64GB स्टोरेज व Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ आता था।

वहीं, MacBook Air और iPad Air को Apple ने पिछले साल नए चिपसेट्स के साथ अपग्रेड किया था, लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है कि इनका प्रोडक्शन भी बंद किया जा रहा है। हालांकि, ये डिवाइसेज अभी भी थर्ड-पार्टी रिटेलर्स जैसे Flipkart और Amazon पर लिस्टेड हैं और खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। साथ ही इसके ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होने की भी पूरी संभावना है।

इससे पहले भी Apple ने iPhone SE (2022), iPhone 14 और iPhone 14 Plus को iPhone 16e के लॉन्च के बाद बंद कर दिया था। अब iPhone 16e Apple की स्मार्टफोन सीरीज का एंट्री-लेवल मॉडल बन गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है।

Apple ने पिछले हफ्ते, बुधवार को अपना एंट्री लेवल MacBook Air (2025) भारत में लॉन्च किया था। डिवाइस कंपनी के 10 कोर चिपसेट M4 के साथ आती है। इसमें 13-इंच और 15-इंच के डिस्प्ले साइज ऑप्शन मिलते हैं। दोनों ही वेरिएंट में Liquid Retina पैनल है। यह 16GB तक रैम और 2TB तक SSD स्टोरेज से लैस है। MacBook Air (2025) की भारत में कीमत 99,900 रुपये है जिसमें इसका बेस मॉडल 16 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, 15 इंच मॉडल को इसी कंफिग्रेशन में 1,24,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी सेल 12 मार्च से शुरू होगी।

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers