Lucknow News : 6 साल की मासूम के साथ तीन नाबालिगों ने किया रेप, FIR दर्ज
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/02/wp-header-logo-406-1200x700.png)
Last Updated:
Lucknow News : राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में छह साल की बच्ची के साथ तीन नाबालिगों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. तीनों नाबालिग मासूम को खेलने के बहाने नजदीक के स्कूल ले गए और फिर वहां घिनौनी वारदात क…और पढ़ें
![Lucknow News : 6 साल की मासूम के साथ तीन नाबालिगों ने किया रेप, FIR दर्ज Lucknow News : 6 साल की मासूम के साथ तीन नाबालिगों ने किया रेप, FIR दर्ज](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Lucknow-news-2025-02-be5a1471d5b7ad3d870584959c3255ee.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
लखनऊ में छह साल की मासूम के साथ तीन नाबालिगों ने किया रेप, एफआईआर दर्ज (प्रतीकात्मक फोटो)
हाइलाइट्स
- लखनऊ में छह साल की बच्ची के साथ तीन नाबालिगों ने रेप किया.
- पुलिस ने तीनों नाबालिगों को हिरासत में लिया है.
- पीड़िता की मां ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
लखनऊ. लखनऊ में छह साल की मासूम के साथ तीन नाबालिगों ने रेप किया. मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस ने तीनों नाबालिगों को हिरासत में लिया है. 27 जनवरी को हुई घटना के बारे में कल बच्ची ने मां को जानकारी दी. घर के बाहर खेल रही मासूम को अगवा कर सुनसान इलाके में रेप का आरोप है. मुंह खोलने पर आरोपियों ने मासूम को हत्या की धमकी दी थी. घटना बीबीडी थाना क्षेत्र की है.
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि बेटी घर के बाहर खेल रही थी, तभी इलाके के तीन नाबालिगों को देख कर सहम गई. मैंने जब उससे इसकी वजह पूछी तो उसने बताया कि तीनों ने उसके साथ गंदा काम किया है. बेटी की बात सुनकर होश उड़ गए. मासूम ने बताया कि आरोपी उसे खेलने के बहाने घर के पास स्कूल ले गए थे. वहीं पर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. फिर इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
बीबीडी इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को को पकड़ा गया है. उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Lucknow,Uttar Pradesh
February 05, 2025, 16:26 IST
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)