Trending

Local 18 Impact: संपूर्ण क्रांति पर पत्थरबाजी करने वाले को RPF ने खोज निकाला

Last Updated:

बिहार के आरा में पिछले दिनों संपूर्ण क्रांति पर हुए पत्थरबाजी की खबर को लोकल 18 के द्वारा प्रमुखता से दिखाया गया था.घटना और खबर की गम्भीरता को देखते हुए रेलवे के उच्च अधिकारियों ने भी संज्ञान लिया जिसके बाद आरा…और पढ़ें

X

संपूर्णक्रांति

संपूर्णक्रांति पर हुए पत्थरबाजी के बाद लोकल 18 के खबर का हुआ असर,रेलवे के वरिये

हाइलाइट्स

  • आरा में संपूर्ण क्रांति पर पत्थरबाजी की घटना हुई.
  • लोकल 18 की खबर के बाद रेलवे अधिकारियों ने संज्ञान लिया.
  • आरोपी युवक रितेश कुमार को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया.

भोजपुर. बिहार के आरा में संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना को लोकल 18 ने प्रमुखता से उठाया था. इस खबर का तत्काल असर हुआ और रेलवे के उच्च अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया. आरा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तत्परता दिखाते हुए इस संबंध में मामला दर्ज किया है.

दरअसल, प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन के कारण ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान स्टेशनों पर यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की और विवाद की घटनाएं बढ़ गई हैं. इसी क्रम में आरा स्टेशन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए संघर्ष कर रहे थे. इसी दौरान गुस्से में आकर एक युवक ने ट्रेन के डिब्बे के शीशे पर पत्थर मार दिया.

लोकल 18 ने इस घटना को गंभीरता से दिखाते हुए रेलवे संपत्ति को हुए नुकसान के मुद्दे को उठाया. हमारी खबर का संज्ञान लेते हुए रेल महानिरीक्षक (आईजी) स्तर तक के अधिकारियों और दानापुर रेल मंडल प्रशासन हरकत में आ गया. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने आरा आरपीएफ से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने बताया कि 15 फरवरी की रात को संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12393) के तृतीय श्रेणी वातानुकूलित (थर्ड एसी) कोच के प्रवेश द्वार का शीशा तोड़ा गया था. वीडियो फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने आरोपी युवक रितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. रितेश कुमार आरा नगर थाना क्षेत्र के आनंदनगर का निवासी है.

वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि जैसे ही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस आरा स्टेशन पर पहुंची, पहले से सवार यात्रियों ने भीड़ को देखकर डिब्बे के दरवाजे बंद कर लिए. इससे नाराज होकर युवक ने दरवाजे के शीशे पर पत्थर मारा. गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से आरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे और जिला प्रशासन की सक्रियता बढ़ी है, जिसके चलते ऐसी घटनाओं में कमी आई है और स्टेशन पर भीड़ भी कुछ हद तक नियंत्रित हुई है.

लोकल 18 की खबर के बाद भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और आरपीएफ से विस्तृत रिपोर्ट मांगी. आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने पुष्टि की है कि घटना के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसके खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

महाकुंभ के कारण आरा जंक्शन पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए, यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर एक प्रतीक्षालय (होल्डिंग एरिया) बनाने का निर्णय लिया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कई बार वैध टिकट होने के बावजूद यात्री भीड़ के कारण ट्रेनों में चढ़ने में असमर्थ होते हैं.

इस समस्या के समाधान के लिए बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भोजपुर जिलाधिकारी (डीएम) तनय सुल्तानिया, अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सदर परिचय कुमार और अन्य जिलों के अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक की.

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महाकुंभ मेला समाप्त होने तक आरा जंक्शन सहित बिहार के 35 प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए जिला पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. इसके अतिरिक्त, रेलवे और जिला प्रशासन बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे.

homebihar

Local 18 Impact: संपूर्ण क्रांति पर पत्थरबाजी करने वाले को RPF ने खोज निकाला

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन