Trending

LOC पर बंकरों में दुबकी पाकिस्तानी फौज, POK के लोगों को राशन जमा करने का हुक्म

Last Updated:

India Pakistan Border News: ‘भारत कुछ करने वाला है’, इस डर से पड़ोसी मुल्क बेचैन है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्‍मीर (POK) में लोगों को कम से कम दो महीने का राशन जमा रखने को कहा गया है.

LOC पर बंकरों में दुबकी पाकिस्तानी फौज, POK के लोगों को राशन जमा करने का हुक्म

POK के एक गांव का नजारा. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • POK में लोगों को दो महीने का राशन जमा करने का आदेश दिया गया.
  • लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तानी सेना बंकरों में दुबकी हुई है.
  • भारत की जवाबी कार्रवाई की आहट से पूरा पाकिस्तान डरा हुआ है.

नई दिल्ली: भारत हमला करने वाला है! ये डर इस वक्त समूचे पाकिस्तान की नींद हराम किए हुए है. उसके कब्जे कश्मीर में भी लोग खौफजदा हैं. हालात इतने तनावपूर्ण हैं कि POK की सरकार ने 13 सीमावर्ती इलाकों में जनता को दो महीने का राशन जमा करने का फरमान सुना दिया है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत का जो रुख दिखा है, उससे पाकिस्तान की नींद उड़ चुकी है. LoC के उस पार बंकरों में दुबकी पाकिस्तानी सेना, और राशन जमा करती POK की जनता, ये सबकुछ बताता है कि भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान कितना डरा हुआ है.

पिछले कुछ दिनों से लगातार भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच गोलीबारी हुई है. लेकिन इस बार फर्क ये है कि भारत चुप नहीं बैठा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सेना को ‘पूरी छूट’ दे दी है. अब उसका असर भी दिखने लगा है. POK की राजधानी मुजफ्फराबाद में मदरसे बंद कर दिए गए हैं. सड़कों पर मिलिट्री ट्रक हैं. राशन डिपो पर कतारें हैं. पाकिस्तानी नेताओं की जुबान में भारत का डर छिपा है.

क्या बोले POK के पीएम?

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के प्रधानमंत्री चौधरी अनवर-उल-हक ने खुद विधानसभा में स्वीकार किया कि हालात गंभीर हैं. एक इमरजेंसी फंड बनाया गया है, एक अरब पाकिस्तानी रुपये का. मकसद सिर्फ एक है कि किसी सैन्य कार्रवाई की स्थिति में जरूरी सामानों की सप्लाई बनी रहे. सड़कें ठीक करने के लिए प्राइवेट और सरकारी मशीनें तक तैनात कर दी गई हैं.

22 अप्रैल को पहलगाम में जो 26 निर्दोष लोगों की हत्या हुई, उसका सीधा आरोप पाकिस्तान पर है. अब पाकिस्तान ही नहीं, पूरी दुनिया ये मान रही है कि भारत सैन्य जवाब की तैयारी में है. इसीलिए POK में जिहाद के नारे लग रहे हैं, सेना के समर्थन में रैलियां हो रही हैं. विरोध जताने के नाम पर एक बार फिर धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है.

यह भी देखें: भारत बोल रहा है, उससे नहीं… जो नहीं बोल रहा, उससे घबराया हुआ है पाकिस्तान!

कोई बचाने नहीं आएगा!

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय दावा कर रहा है कि भारत हमला करने वाला है और उनके पास सबूत हैं. लेकिन असल में ये डर दिखाता है कि उन्हें खुद यकीन है कि उन्होंने लाइन पार कर दी है. पाकिस्तान की रणनीति हमेशा से पहले छुपकर वार करने की, फिर खुद को विक्टिम बताने की रही है. लेकिन इस बार भारत के तेवरों ने उसे उलझा दिया है. अबकी पाकिस्तान को इस बात का अंदाज़ा है कि अगर भारत इस बार सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक जैसा कुछ करता है, तो चीन या अमेरिका शायद बीच-बचाव को तैयार न हों.

homeworld

LOC पर बंकरों में दुबकी पाकिस्तानी फौज, POK के लोगों को राशन जमा करने का हुक्म

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन