Live: रोहित शर्मा की फिफ्टी, जीत की ओर बढ़ चली मुंबई इंडियंस, एसआरएच के सपने..

Last Updated:
SRH vs MI Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 144 रन बनाने का लक्ष्य दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद के 5 विकेट 35 रन पर गिर गए थे. हेनरिक क्लासेन ने काउंटर अटैक कर एसआरएच को लड़ने लायक स्…और पढ़ें

पैट कमिंस और हार्दिक पंड्या.
हाइलाइट्स
- मुंबई और हैदराबाद में दिलचस्प मुकाबला.
- मुंबई इंडियंस को पांचवीं जीत की तलाश.
- सनराइजर्स हैदराबाद को तीसरी जीत की तलाश.
SRH vs MI Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 144 रन बनाने का लक्ष्य दिया है. आईपीएल 2025 के इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के 5 विकेट 35 रन पर गिर गए थे. हेनरिक क्लासेन ने काउंटर अटैक कर अपनी टीम को लड़ने लायक स्कोर (143/8) तक पहुंचाया. अभिनव मनोहर ने भी 43 रन की अच्छी पारी खेली. मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट ने 4 और दीपक चाहर ने 2 विकेट झटके. इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड यहां क्लिक करके देख सकते हैं. यह इस सीजन में दोनों टीमों की दूसरी बार भिड़ंंत है. 17 अप्रैल को हुई पहली भिड़ंत में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स को 4 विकेट से हराया था.
रोहित शर्मा 70 रन बनाकर आउट
रोहित शर्मा 70 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें ईशान मलिंगा ने अभिषेक शर्मा के हाथों कैच करवाया. रोहित ने आउट होने से पहले 46 गेंदें खेलीं और 8 चौके और 3 छक्के जमाए.
रोहित शर्मा की फिफ्टी
लय में लौट चुके रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. रोहित ने इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 76 रन की पारी खेली थी.
मुंबई ने पावरप्ले में बनाए 56 रन
मुंबई इंडियंस ने 144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की है. उसने 6 ओवर में यानी पावरप्ले में एक विकेट पर 56 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 16 गेंद में 27 और विल जैक्स 12 गेंद में 18 रन बनाकर नाबाद हैं. रियान रिकल्टन 8 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जयदेव उनादकट ने अपनी ही गेंद पर कैच किया.
क्लासेन-मनोहर ने एसआरएच को दिया लड़ने लायक स्कोर
हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर ने 99 रन की साझेदारी कर सनराइजर्स हैदराबाद को लड़ने लायक स्कोर दे दिया है. हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंद में 71 रन की पारी खेली. उन्हें 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने तिलक वर्मा के हाथों कैच करवाया. मैच के आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने अभिनव मनोहर और हर्षल पटेल को आउट किया. अभिनव मनोहर ने 37 गेंद में 43 रन बनाए. हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट ने 4 और दीपक चाहर ने 2 विकेट झटके.
Carrying the momentum into the second innings 💪#PlayWithFire | #SRHvMI | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/O06qbC7Sp3
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 23, 2025
