LIVE: आज संजय रॉय को फांसी से बचाना मुश्किल, आंकड़े दे रहे इंसाफ की गवाही

Last Updated:
Kolkata Rape Case LIVE: आरजी कर अस्पताल में पिछले साल अगस्त के महीने में डॉक्टर बिटिया को रेप के बाद मौत के घाट उतार दिया गया था. संजय रॉय को कोर्ट पहले ही दोषी करार दे चुकी है. आज सजा पर बहस के बाद फैसला…और पढ़ें

कोलकाता कोर्ट आज फैसला सुनाएगी. (File Photo)
हाइलाइट्स
- आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर बिटिया को मौत के घाट उतारा गया था.
- संजय रॉय को कोलकाता कोर्ट ने दो दिन पहले ही दोषी ठहराया था.
- पिछले साल अगस्त में आरजी कर अस्पताल में यह वारदात हुई थी.
Kolkata Rape Case LIVE: कोलकाता की स्पेशल सीबीआई कोर्ट आज आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप-हत्या के मामले में दोषी सिविक वालंटियर संजय रॉय को सजा सुनाएगी. ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव अगस्त 2024 में कोलकाता के अस्पताल परिसर में मिला था. विशेष अदालत के न्यायाधीश अनिर्बान दास ने 18 जनवरी को रॉय को दोषी ठहराया था. दोपहर लगभग 12 बजे स्पेशल कोर्ट में कार्यवाही शुरू होगी. शुरुआत में न्यायाधीश रॉय और पीड़िता के माता-पिता को मामले पर अपना अंतिम बयान देने की अनुमति देंगे. इसके बाद विशेष अदालत के न्यायाधीश मामले में सजा सुनाएंगे. इन धाराओं में सजा-ए-मौत का प्रावधान है.
डॉक्टर बिटिया के माता-पिता जरूर देख लें ये आंकड़े
पिछले साल 9 अगस्त को आरजी कर घटना के बाद जारी किए गए बलात्कार और हत्या के मामलों में पांच फैसलों में मौत की सजा सुनाई गई है. पहला फैसला पिछले साल 21 सितंबर को आया था, जब सिलीगुड़ी की एक पोक्सो अदालत ने माटीगाड़ा में 16 वर्षीय लड़की के बलात्कार और हत्या के आरोपी को मौत की सजा सुनाई थी. दोषसिद्धि हासिल करने में 13 महीने लग गए. दूसरा फैसला पांच दिन बाद 26 सितंबर को आया, जब कोलकाता की एक पोक्सो अदालत ने तिलजला में सात वर्षीय लड़की के बलात्कार और हत्या के लिए मृत्युदंड की सजा सुनाई. घटना को घटित हुए 17 महीने लग गए. तीसरा फैसला पिछले साल 6 दिसंबर को आया था, जब एक पोक्सो अदालत ने कुलतली में 9 वर्षीय लड़की के बलात्कार और हत्या के लिए मौत की सजा सुनाई थी. सजा अपराध की तारीख से 62 दिन बाद सुनाई गई थी. चौथा फैसला सात दिन बाद 13 दिसंबर को आया था. पांचवां फैसला 19 जनवरी को आया जब हुगली पोक्सो कोर्ट ने पांच साल की बच्ची के बलात्कार-हत्या के मामले में एकमात्र आरोपी के खिलाफ सबूत मिलने के बाद उसे मौत की सजा सुनाई.
Kolkata,West Bengal
January 20, 2025, 10:37 IST
