January 29, 2026
Info Tech

LG Xboom Buds: पॉपुलर अमेरिकन रैपर द्वारा ट्यू्न्ड TWS ईयरबड्स हुए लॉन्च, जानें कीमत

  • April 15, 2025
  • 0

LG ने अपने नए वायरलेस ईयरबड्स Xboom Buds को कुछ ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया है। इन ईयरबड्स को खासतौर पर म्यूजिक परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया

LG Xboom Buds: पॉपुलर अमेरिकन रैपर द्वारा ट्यू्न्ड TWS ईयरबड्स हुए लॉन्च, जानें कीमत
LG ने अपने नए वायरलेस ईयरबड्स Xboom Buds को कुछ ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया है। इन ईयरबड्स को खासतौर पर म्यूजिक परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है और इन्हें अमेरिकन रैपर और प्रोड्यूसर Will.i.am ने ट्यून किया है। बड्स में 10mm ग्रैफीन-कोटेड ड्राइवर्स, 35dB तक की ANC और Auracast कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही ये 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करते हैं।

Yashoraj IT Solutions

LG Xboom Buds की कीमत अमेरिका में $109 (लगभग 9,300 रुपये) रखी गई है। यह फिलहाल US में Amazon और LG की वेबसाइट पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं। कलर ऑप्शन में इन्हें ब्लैक और व्हाइट में पेश किया गया है। कंपनी ने भारत में इन बड्स की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Xboom Buds में एक्टिव नॉइस कैंसलेशन के साथ Ambient Mode का भी सपोर्ट है। हर ईयरबड में 3 माइक्रोफोन दिए गए हैं, जो नॉइस ब्लॉक करने और वॉयस कॉल्स के लिए काम आते हैं। कंपनी के अनुसार, ये ईयरबड्स क्रिस्प और बैलेंस्ड साउंड डिलीवर करने के लिए ट्यून किए गए हैं।

डिवाइस में Auracast फीचर दिया गया है, जिसे यूजर Xboom Buds ऐप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप Android, iOS, और Windows (LG Gram) डिवाइसेज के लिए उपलब्ध है। ऐप से यूजर ANC और EQ सेटिंग्स को कंट्रोल कर सकते हैं और ऐसे डिवाइस पर भी Auracast का अनुभव ले सकते हैं जो इसे डिफॉल्ट रूप से सपोर्ट नहीं करते।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.4, Google Fast Pair, Microsoft Swift Pair और SBC, AAC, LC3 ऑडियो कोडेक्स का सपोर्ट है। बड्स एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक चल सकते हैं और केस के साथ मिलाकर कुल 30 घंटे तक की बैटरी देता है। कंपनी का कहना है कि 5 मिनट की फास्ट चार्जिंग में यह बड्स करीब 1 घंटे की प्लेबैक दे सकते हैं।

बड्स को IPX4 स्प्लैश रेसिस्टेंस की रेटिंग मिली है। हर बड का वजन लगभग 5.3 ग्राम है जबकि केस का वजन 36 ग्राम है। केस में USB Type-C पोर्ट है और इसे फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है।

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar