Info Tech

Lenovo लाई दुनिया का पहला अंडर-डिस्प्ले कैमरा लैपटॉप, 32GB रैम, 120Hz रिफ्रेश रेट, 100W चार्जिंग!

Lenovo ने दुनिया का पहला ऐसा लैपटॉप लॉन्च किया है जिसमें अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। कंपनी के इस नए लैपटॉप का नाम Lenovo Yoga Air X AI Yuanqi Edition है जिसे चीन की मार्केट में उतारा गया है। यह लैपटॉप 14 इंच के OLED टच डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 4K रिजॉल्यूशन दिया गया है। लैपटॉप में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें Intel Core Ultra 7 258V प्रोसेसर लगा है। बैटरी के लिए दावा किया गया है यह 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकता है। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग फीचर भी कंपनी ने दिया है। 
 

Lenovo Yoga Air X AI Yuanqi Edition Price

Lenovo Yoga Air X AI Yuanqi Edition की कीमत 14,999 युआन (via) (लगभग 1,80,000 रुपये) है। इस कीमत में लैपटॉप का 32 जीबी रैम, 1TB स्टोरेज वेरिएंट आता है।  
 

Lenovo Yoga Air X AI Yuanqi Edition Specifications

Lenovo Yoga Air X AI Yuanqi Edition में 14 इंच OLED टच डिस्प्ले है जिसमें 4K रिजॉल्यूशन दिया गया है। लैपटॉप में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह DisplayHDR True Black 600 सर्टिफिकेशन से लैस है। इसमें Dolby Vision का सपोर्ट भी दिया गया है। यह 100% sRGB, P3, और Adobe RGB कलर गेमट कवर करता है। इसमें आंखों के बचाव के लिए TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन भी दिया गया है। 

Lenovo Yoga Air X में Intel Core Ultra 7 258V चिपसेट है जिसके साथ 32GB LPDDR5X RAM, और 1TB PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप अल्ट्रा स्लिम डिजाइन में आता है और इसका वजन 1.23 किलोग्राम है। यह मोटाई में केवल 14.55mm का है। इसमें 75Wh बैटरी है। लैपटॉप 17 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकता है। साथ ही इसमें 100W फास्ट चार्जिंग फीचर भी है। 

लैपटॉप में खास फीचर 32MP अंडर-डिस्प्ले वेबकैम के रूप में मिलता है। यानी वीडियो कॉल्स के दौरान फुल स्क्रीन एक्सपीरियंस इसमें लिया जा सकता है। लैपटॉप में 10W क्वाड-स्पीकर सिस्टम लगा है। साथ ही इसमें Dolby Atmos का सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो Thunderbolt 4 पोर्ट हैं और Wi-Fi 7 का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट की सिक्योरिटी भी है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers