latest Medical Update: सैफ अली खान की पीठ से निकाला गया ढाई इंच का चाकू

Last Updated:
Saif Ali Khan Medical Update: सैफ अली खान के घर में आधी रात को हुए हमले के बाद एक्टर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सैफ की सर्जरी करने वाले न्यूरॉलॉजी के विशेषज्ञ डॉ. नितिन डांगे ने बताया कि एक्टर की…और पढ़ें

एक्टर की पीठ से लगभग ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया है.
Saif Ali Khan Medical Update: सैफ अली खान के घर में आधी रात को हुए हमले के बाद एक्टर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सैफ की सर्जरी करने वाले न्यूरॉलॉजी के विशेषज्ञ डॉ. नितिन डांगे ने बताया कि एक्टर की पीठ से लगभग ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया है. लीलावली अस्पताल में न्यूरॉलॉजी के विशेषज्ञ डॉ. नितिन डांगे ने उनकी सर्जरी की है. उन्होंने बताया कि सर्जरी से ये चाकू का हिस्सा निकाला गया है, जहां से स्पाइनल फ्लूइड लीक हो रहा था. सर्जरी से इसे रिपेयर किया गया है. सैफ की ये सर्जरी कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर श्रीनिवास कुडवा की देखरेख में हुई है. सैफ अब खतरे से बाहर हैं.
सैफ अली खान ही मेडिक कंडीशन पर लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बुलेटेन जारी किया. ऐसे में अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) डॉ. नीरज उत्तमानी और डॉक्टर नितिन डांगे ने मीडिया को जानकारी दी कि सैफ अली खान को छह चाकू के घाव लगे हैं, जिनमें से दो गहरे और गंभीर हैं. उन्होंने बताया कि उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर चोटें विशेष रूप से गंभीर हैं, और इस नुकसान को ठीक करने के लिए सर्जरी हो चुकी है. सैफ की न्यूरोसर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी दोनों हो चुकी हैं. सैफ को रात 3.30 बजे एडमिट किया गया और उनकी सर्जरी लगभग ढाई घंटे चली है.
वहीं मुंबई पुलिस ने भी इस घटना पर एक बयान जारी किया, जिसमें पुष्टि की गई कि एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुसा. पुलिस के अनुसार, सैफ और हमलावर के बीच संघर्ष हुआ, जिसके दौरान अभिनेता को कई बार चाकू मारे गए. हमलावरों में एक शख्स की पहचान हो गई है.
Mumbai,Maharashtra
January 16, 2025, 13:19 IST
