L2 Empuraan ने पहले रचा इतिहास, दूसरे दिन कलेक्शन हुआ आधा, बस इतनी हुई कमाई

Last Updated:
L2 Empuraan Box Office Collection Day 2: मोहनलाल की ‘एल 2: एम्पुरान’ ने पहले दिन 21 करोड़ की कमाई कर मलयाली फिल्मों में रिकॉर्ड बनाया, लेकिन दूसरे दिन कलेक्शन 11.75 करोड़ पर गिरा. वीकेंड में फिल्म की रफ्तार देख…और पढ़ें

‘एल2 एम्पुरान’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @therealprithvi)
हाइलाइट्स
- ‘एल 2: एम्पुरान’ ने पहले दिन 21 करोड़ की कमाई की.
- दूसरे दिन कलेक्शन गिरकर 11.75 करोड़ पर पहुंचा.
- वीकेंड में फिल्म की रफ्तार देखना दिलचस्प होगा.
मुंबई: L2 Empuraan Box Office Collection Day 2: मोहनलाल, तोविनो थॉमस, मंजू वॉरियर, पृथ्वीराज सुकुमारन और अभिमन्यु सिंह स्टारर ‘एल 2: एम्पुरान’ 27 मार्च को रिलीज हुई. फिल्म ने ओपनिंग डे में रिकॉर्डतोड़ कमाई और इतिहास रच दिया. ‘एल 2: एम्पुरान’ पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली मलयाली फिल्म बनी है. लेकिन दूसरे दिन इसके कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई. मोहनलाल की इस एक्शन पॉलिटकल ड्रामा ने पहले दिन भारत में 21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. यह कलेक्शन मलयालम, हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ का था.
‘एल 2: एम्पुरान’ ने दूसरे दिन का कलेक्शन भी डबल डिजिट में हुआ, लेकिन इसमें भारी गिरावट हुई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एल 2: एम्पुरान’ ने दूसरे दिन अनुमानित 11.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. मलयालम में इसने 10.75 करोड़ रुपए कमाए, जबकि कन्नड़ में 3 लाख रुपए, तेलुगु में 27 लाख रुपए, तमिल में 3 लाख रुपए और हिंदी में 4 लाख रुपए का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म ने दो दो दिन में 32.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ‘एल 2: एम्पुरान’ की शुक्रवार को मलयालम में कुल 42.13 प्रतिशत और हिंदी में 4.69 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म वीकेंड में रफ्तार पकड़ती है. 30 मार्च को सलमान खान की ‘सिकंदर’ के रिलीज होने पर इसे टफ कंपीटिशन का सामना करना पड़ेगा.
‘एल 2: एम्पुरान’ ट्राइलॉजी यानी 3 पार्ट वाली फिल्म है. यह दूसरी फिल्म है. साल 2019 में आई ‘लूसिफर’ पहला पार्ट थी, जो ब्लॉकबस्टर हुई थी. बता दें, ‘एल 2: एम्पुरान’ से पहले पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘द गोट लाइफ’ ने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन 8.95 करोड़ रुपये कमाए थे. इससे पहले ‘लूसिफर’ ने 6.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी.
