Trending

KVS Teacher:बिहार को गाली देनी वाली महिला टीचर पर एक्‍शन, हो गई सस्‍पेंड

Last Updated:

KVS Teacher Viral Video, Bihar News: बिहार के जहानाबाद के केंद्रीय विद्यालय में पोस्‍टेड एक महिला टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिहार को लेकर अपमानजनक टिप्‍पणी कर रही है, जिसके बाद उन्‍हें सस्‍पेंड …और पढ़ें

KVS Teacher:बिहार को गाली देनी वाली महिला टीचर पर एक्‍शन, हो गई सस्‍पेंड

KVS Teacher Viral Video, Bihar News: बिहार की एक महिला टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है.

हाइलाइट्स

  • केंद्रीय विद्यालय की महिला टीचर का वीडियो वायरल.
  • बिहार को गाली देने पर दीपाली शाह सस्पेंड.
  • दीपाली ने जहानाबाद पोस्टिंग पर नाराजगी जताई.

KVS Teacher Viral Video, Bihar News: बिहार के एक केंद्रीय विद्यालय में तैनात एक महिला टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है. यह महिला टीचर बिहार में अपनी पोस्टिंग होने से परेशान है और बिहार के लोगों को गाली दे रही है। जब महिला टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो हड़कंप मच गया, जिसके बाद अब विभाग ने कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है।

KVS Teacher Dipali Shah Viral Video: क्या है पूरा मामला?
जहानाबाद के केंद्रीय विद्यालय में तैनात इस महिला टीचर ने वीडियो बनाकर कहा था कि किसी भी राज्य में रह लेती, पर बिहार जैसी जगह पर मेरी पोस्टिंग नहीं करनी चाहिए थी। वीडियो में वह बिहार और अपनी यहां होने वाली पोस्टिंग को लेकर आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर रही हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में केंद्रीय विद्यालय की इस टीचर का नाम दीपाली शाह बताया जा रहा है। वह जहानाबाद केंद्रीय विद्यालय में तैनात हैं, लेकिन उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह अपनी जहानाबाद या बिहार में हुई पोस्टिंग पर नाखुशी जता रही हैं और कह रही हैं कि केंद्रीय विद्यालय वालों ने उन्हें लद्दाख, गोवा, साउथ या किसी और अन्य राज्य में क्यों नहीं भेजा गया?

Bihar KVS Teacher Dipali Shah: पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं दीपाली
टीचर दीपाली शाह मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। उनकी नियुक्ति बिहार के जहानाबाद के केंद्रीय विद्यालय में हुई है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिहार और अपनी पोस्टिंग को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग करते दिख रही हैं।

KVS Teacher Viral Video: क्या कह रही हैं दीपाली?
दीपाली अपनी जहानाबाद पोस्टिंग पर नाराजगी जता रही हैं और सवाल कर रही हैं कि उन्हें किसी दूसरे राज्य में क्यों नहीं भेजा गया? इस दौरान वह लद्दाख, गोवा या दक्षिण भारत आदि जगहों का नाम ले रही हैं। वायरल वीडियो में दीपाली कहती हैं कि “हमारी पोस्टिंग जहानाबाद जैसे जिले में क्यों की गई? हमारी पोस्टिंग लद्दाख कर देते, गोवा कर देते, साउथ में कर देते या अन्य दूसरे प्रदेश कर देते, यहां क्यों किया गया है?” जिसका मतलब निकाला जा रहा है कि वह बिहार में काम करने को लेकर खुश नहीं हैं।

भारत विकसित राष्ट्र नहीं बन पाया…
वीडियो में शिक्षिका दीपाली ने कहा था कि ‘भारत विकसित राष्ट्र इसलिए नहीं बन पाया क्योंकि इसमें बिहार शामिल है.’ दूसरे वीडियो में मैडम ने कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि मैंने क्या गलती की… मैं कोलकाता, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश या यहां तक कि लद्दाख जैसी जगहों पर जाने के लिए तैयार हूं, लेकिन बिहार नहीं.’ उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था।

विभाग ने की कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद के प्रिंसिपल रविंद्र राम ने इसे टीचर का निजी मामला बताया और कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते, हालांकि उन्होंने मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है. इधर, जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के आदेश दिए. इसके बाद विभाग ने एक्शन लेते हुए महिला टीचर को निलंबित कर दिया है और उन पर प्रतिबंध लगा दिया है.

केवीएस की ओर से क्या कहा गया?
केवीएस क्षेत्रीय कार्यालय पटना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘केंद्रीय सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियमावली, 1965 के नियम 10 के प्रावधानों के अनुसार, केवीएस, जहानाबाद में तैनात प्रशिक्षु प्राथमिक शिक्षक दीपाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. वह सारण जिले के केवीएस, मशरख को रिपोर्ट करेंगी.’ इस संबंध में जहानाबाद जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जहानाबाद केंद्रीय विद्यालय में पदस्थापित प्राथमिक शिक्षिका (परिवीक्षाधीन) दीपाली द्वारा बिहारवासियों को अंग्रेजी में अपशब्द प्रयोग कर बिहारियों के सम्मान को आघात पहुंचाने की कोशिश की गई. यह बहुत ही निंदनीय कृत्य प्रतीत होता है.

homecareer

KVS Teacher:बिहार को गाली देनी वाली महिला टीचर पर एक्‍शन, हो गई सस्‍पेंड

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन