KKR v RCB IPL 2025 Live: 16 साल में पहली बार आईपीएल का ऐसा आगाज, विराट कोहली..

KKR vs RCB IPL 2025 Live: मैच से पहले जान लीजिए आरसीबी और केकेआर का पूरा स्क्वॉड
KKR vs RCB IPL 2025 Live: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स का मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. ये दोनों टीमें इस प्रकार हैं.
केकेआर: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, मोइन अली, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, सुनील नरेन, एनरिक नॉर्किया, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसोदिया, अनुकूल रॉय.
आरसीबी: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार, स्वास्तिक चिकारा, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, स्वप्निल सिंह, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, लुंगी एंगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.
KKR vs RCB IPL 2025 Live: आरसीबी पर बीस है केकेआर
KKR vs RCB IPL 2025 Live: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हेड टू हेड रिकॉर्ड को मेजबानी टीम का पलड़ा भारी है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से 20 में केकेआर ने बाजी मारी है. बाकी 14 मैच आरसीबी ने जीते हैं.
KKR vs RCB IPL 2025 Live: 16 साल बाद ओपनिंग मैच में भिड़ेंगी केकेआर और आरसीबी
KKR vs RCB IPL 2025 Live: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब कोलकाता और बेंगलुरू की टीमों के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा. पहली बार ऐसा आईपीएल 2008 में हुआ था. तब केकेआर ने विशाल अंतर से जीत दर्ज की थी. आईपीएल 2008 के पहले मैच में केकेआर के लिए ब्रेंडन मैक्कुलम ने 158 रन की तूफानी पारी खेली थी.
KKR vs RCB IPL 2025 Live: केकेआर ने जीते हैं 3 खिताब
KKR vs RCB IPL 2025 Live: यह आईपीएल का 18वां सीजन है. कोलकाता नाइटराइडर्स अब तक खेले गए 17 सीजन में से तीन बार चैंपियन बन चुकी है. केकेआर आईपीएल की तीसरी सबसे कामयाब टीम है. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5-5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम एक भी आईपीएल नहीं जीत सकी है.
KKR vs RCB IPL 2025 Live: आईपीएल 2025 का पहला मैच आज
KKR vs RCB IPL 2025 Live: नमस्कार. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 18वां सीजन आज 22 मार्च से शुरू हो रहा है. आईपीएल 2025 का पहला मैच आज कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डेन स्टेडियम में खेला जाएगा.
