Trending

Khesari Holi Song: खेसारी लाल यादव-रति पांड के इस गाने को मिले लाखों व्यूज

Last Updated:

Bangla Mein Udela Abir Holi Song खेसारीलाल यादव और रति पांडेय का होली स्पेशल गाना ‘बंगला में उड़ेला अबीर’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है. दो दिन में 9 लाख व्यूज पार कर चुका है. फैंस ने इसे होली का बेहतरीन गाना बत…और पढ़ें

Khesari Holi Song: खेसारी लाल यादव-रति पांड के इस गाने को मिले लाखों व्यूज

खेसारी लाल यादव का होली सॉन्ग ट्रेंड कर रहा है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

हाइलाइट्स

  • खेसारीलाल यादव और रति पांडेय का होली गाना वायरल हुआ.
  • ‘बंगला में उड़ेला अबीर’ गाने को 9 लाख व्यूज मिले.
  • फैंस ने इसे होली का बेहतरीन गाना बताया.

मुंबई. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और टेलीविजन की मशहूर अदाकारा रति पांडेय की जोड़ी ने इस होली पर धमाल मचा दिया है. एस आर के म्यूजिक प्रा. लि. प्रस्तुत उनकी अपकमिंग फिल्म ‘रिश्ते’ का होली स्पेशल गाना ‘बंगला में उड़ेला अबीर’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है. खेसारीलाल यादव और राज नंदनी की आवाज में बने इस गाने को एसआरके म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. यह गाना आते ही फैंस के बीच लोकप्रिय हो गया और सोशल मीडिया पर छा गया. दो दिन में इस गाने को देखने वालों की संख्या 9 लाख को पार कर गई है. इस गाने में खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने में होली के रंग, मस्ती और धमाल का जबरदस्त तड़का लगाया गया है.

इस गाने में दोनों कलाकारों ने होली की उमंग को पूरी तरह से जीवंत कर दिया है. गाने के दृश्य एक भव्य सेट पर फिल्माए गए हैं, जहां चारों तरफ रंग, गुलाल और होली की मस्ती देखने को मिलती है. फिल्म की निर्माता शर्मिला आर. सिंह और प्रस्तुतकर्ता रौशन सिंह ने इस गाने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमारी फिल्म ‘रिश्ते’ में रिश्तों की गहराई और पारिवारिक मूल्यों को दर्शाने की पूरी कोशिश की गई है. यह गाना होली के जश्न में रंग भरने का काम करेगा. खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की जोड़ी ने शानदार परफॉर्मेंस दी है. हमें उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों के बीच सुपरहिट होगा और होली के जश्न में एक नई जान डाल देगा.”

गाने में खेसारीलाल यादव की जबरदस्त एनर्जी और उनकी दमदार आवाज ने चार चांद लगा दिए हैं. वहीं, रति पांडेय की दिलकश अदाएं और शानदार एक्सप्रेशन फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं. यह पहली बार है जब खेसारीलाल और रति पांडेय किसी गाने में साथ नजर आए हैं, और उनकी जोड़ी ने आते ही धमाल मचा दिया है.

गाने के रिलीज होते ही यूट्यूब पर इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. फैंस ने खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की जोड़ी की तारीफ करते हुए इसे होली का सबसे बेहतरीन गाना बताया है. कमेंट सेक्शन में फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

homeentertainment

Khesari Holi Song: खेसारी लाल यादव-रति पांड के इस गाने को मिले लाखों व्यूज

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन