Kamada Ekadashi : कामदा एकादशी पर इन चीजों का करें दान, चमकेगी किस्मत

Last Updated:
Kamada Ekadashi 2025 : इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. भगवान विष्णु जीवन में सुख और समृद्धि लाने वाले हैं. इस दिन व्रत रखने, मंत्रों का जाप और पूजा से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं.

कामदा एकादशी पर करें इन चीजों का दान
हाइलाइट्स
- कामदा एकादशी इसी महीने 8 अप्रैल को मनाई जाएगी.
- भगवान विष्णु की पूजा और व्रत से कष्ट दूर होते हैं.
- अन्न, जल, वस्त्र, फल, मिठाई और धन का दान शुभ माना जाता है.
ऋषिकेश. हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्त्व है. हर एकादशी का एक अलग नाम और महत्त्व होता है. इनमें से एक ‘कामदा एकादशी’ है, जिसे चैत्र शुक्ल एकादशी के रूप में मनाया जाता है. इस साल कामदा एकादशी 8 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस दिन का नाम ‘कामदा’ इसलिए पड़ा क्योंकि इसे विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने और दान करने से भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. कामदा एकादशी पर अगर कुछ खास वस्तुओं का दान किया जाए, तो वो भक्तों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का संचार करती हैं. लोकल 18 से बातचीत में उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित गृह स्थानम के ज्योतिषी अखिलेश पांडेय कहते हैं कि कामदा एकादशी का धार्मिक महत्त्व अत्यधिक है.
अधिक लाभकारी
ज्योतिषी अखिलेश पांडेय के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. विष्णु भक्तों के जीवन में सुख और समृद्धि लाने वाले देवता हैं. इस दिन विशेष व्रत रखने, भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप और उनकी पूजा करने से भक्तों के जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं. इस दिन किए गए दान का अलग महत्त्व है. कामदा एकादशी पर कुछ खास वस्तुएं दान करना अधिक लाभकारी माना गया है.
अन्न और जल का दान : इस दिन अन्न और जल का दान करना सबसे अधिक पुण्यकारी माना जाता है. इस दिन निर्जल व्रत रखने वाले व्यक्तियों को जल दान करने से विशेष फल मिलता है. जल का दान न केवल प्यासों की प्यास बुझाता है, बल्कि यह पुण्य की प्राप्ति का एक साधन भी बनता है.
वस्त्र दान : कामदा एकादशी पर वस्त्र दान करना भी अत्यधिक शुभ माना जाता है. आप अपनी सामर्थ्यानुसार नए या पुराने, लेकिन साफ-सुथरे वस्त्र किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर सकते हैं. इस दान से न केवल दानकर्ता को पुण्य मिलता है, बल्कि यह दीन-हीन व्यक्ति के जीवन में भी बदलाव ला सकता है.
फल और मिठाई का दान : भगवान विष्णु को फल और मिठाई विशेष रूप से प्रिय हैं. इस दिन भगवान विष्णु को फल, मिठाई और अन्य स्वादिष्ट वस्तुएं अर्पित करने से वे प्रसन्न होते हैं. इसके बाद इन वस्तुओं का दान करने से न केवल भगवान की कृपा प्राप्त होती है, बल्कि भक्तों की इच्छाएं भी पूरी होती हैं.
धन का दान : कामदा एकादशी पर धन का दान भी जरूरी माना गया है. अगर कोई व्यक्ति अपनी सामर्थ्यानुसार दक्षिणा या धन किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद को दान करता है, तो वह पुण्य की प्राप्ति करता है. ये दान इस दिन करने से जीवन में वित्तीय समृद्धि और सुख-शांति आती है.
