Trending

Jaipur News: बारिश से फसल हो गई है खराब, इस नंबर पर कॉल कर मिलेगा मुआवजा……

Last Updated:

Agriculture News: बीते दिनों राजस्थान में जयपुर समेत कई जिलों में बारिश और ओले पड़ने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है, और किसान बहुत परेशान हैं. ऐसे में किसान नुकसान से बचने के लिए फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा ले…और पढ़ें

Jaipur News: बारिश से फसल हो गई है खराब, इस नंबर पर कॉल कर मिलेगा मुआवजा......

पीएम फसल बीमा योजना

हाइलाइट्स

  • बारिश और ओलों से फसलें खराब हुईं
  • मुआवजे के लिए 48 घंटे में 14447 पर कॉल करें
  • फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा मिलेगा

जयपुर:- बीते दिनों बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इस कारण किसान बहुत परेशान हैं. ऐसे में किसान होने वाले नुकसान से बचने के लिए फसल बीमा योजना की मदद ले सकते हैं. इस योजना के तहत प्राकृतिक रूप से अगर खेतों में खड़ी फसल खराब होती है, तो किसानों को सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाता है. ऐसे में अभी जयपुर, चूरू, भरतपुर, सीकर कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है, इससे किसानों की फसल खराब हो गई है. जयपुर के कई इलाकों में तो गेहूं और जौ की फसल काली पड़ गई है. ऐसे में किसान फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें क्या करना होगा, चलिए जानते हैं.


इन टोल फ्री नंबर पर करनी होगी कॉल 

आपको बता दें, कि फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 48 घंटों के अंदर खराब फसल की सूचना बीमा कंपनी को देनी होगी. इसके लिए वे टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस योजना में उन्हीं किसानों को फायदा मिलेगा, जिन्होंने पीएम फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन किया था और प्रीमियम का भुगतान किया है. जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं करवा रखा उसे सरकार द्वारा फसल खराब का कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा.

ये है प्रक्रिया
योजना में शामिल होने के लिए बैंक खाते और आधार कार्ड को लिंक होना जरूरी है. फसल खराब की सूचना के बाद पटवारी मौके पर पहुंच कर खराब फसल की रिपोर्ट तैयार करता है. इसके बाद वह रिपोर्ट जिला कृषि विभाग को भेजी जाती है, फिर कृषि विभाग द्वारा तय मापदंड के आधार पर किसानों के खाते में खराब फसल का मुआवजा दिया जाता है. इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए आप फसल बीमा योजना के पोर्टल https://pmfby.gov.in पर भी जा सकते हैं, और व्हाट्सएप नंबर 7065514447 पर मैसेज करके भी इस योजना के बारे में जानकारी ली जा सकती है.

homeagriculture

Jaipur News: बारिश से फसल हो गई है खराब, इस नंबर पर कॉल कर मिलेगा मुआवजा……

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन