IPS Kamya Mishra: चर्चित आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा का इस्तीफा मंजूर

Last Updated:
IPS Kamya Mishra: बिहार में चर्चित आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा का इस्तीफा केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है. इससे पहले आईजी शिवदीप लांडे का भी इस्तीफा स्वीकार किया गया था.

Bihar
हाइलाइट्स
- चर्चित आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा का इस्तीफा मंजूर.
- काम्या मिश्रा ने हाल ही में आईपीएस की नौकरी छोड़ी.
- इससे पहले आईजी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर हुआ था.
पटना. बिहार से बड़ी खबर है कि चर्चित आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. काम्या मिश्रा दूसरी बड़ी अधिकारी हैं जिन्होंने हाल के दिनों में अपनी नौकरी छोड़ी है और उनका इस्तीफा केंद्र सरकार ने स्वीकार किया है. इससे पहले पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप लांडे का भी इस त्यागपत्र सरकार ने स्वीकार कर लिया था. शिवदीप लांडे को लेकर राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन उन्होंने ऐसी किसी संभावना से इनकार कर दिया था. इसी प्रकार काम्या मिश्रा के को लेकर की भी कई तरह की अटकलें हैं.काफी महीनों तक लंबित रहने के बाद आखिरकार उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
