IPL 2025: सैम करेन मुंबई के मैच में समोसा बेचते हुए… VIDEO वायरल, क्या है सच

Last Updated:
IPL 2025: इंग्लैंड के सैम करेन आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले हैं.

क्या सच में समोसा बेच रहे हैं सैम करेन.
हाइलाइट्स
- IPL 2025 में सैम करेन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे हैं.
- इंग्लिश ऑलराउंडर ने टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले हैं.
- एक वीडियो में दावा किया गया है कि सैम करेन समोसा बेच रहे हैं.
नई दिल्ली. आईपीएल के चौकों-छक्कों या किसी कंट्रोवर्सी के वीडियो तो अक्सर वायरल होते हैं लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ है. आईपीएल 2025 शुरू होने के बाद एक ऐसा वीडियो वायरल है, जिसमें दावा किया गय है कि सैम करेन समोसा बेच रहे हैं. यह वीडियो मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले का है. वीडियो में दिख रहा शख्स सैम करेन ही है या कोई और है, इस बात पर फैंस में बहस भी हो रही है. आइए बताते हैं कि इस दावे की सच्चाई क्या है.
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला 31 मार्च को हुआ. मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में केकेआर को 8 विकेट से हराया. यह मैच मुंबई के ही वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. वायरल वीडियो में इसी मैच के दौरान एक शख्स मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम के करीब समोसा बेचता हुआ दिख रहा है. यह शख्स हूबहू इंग्लैंड के सैम करेन जैसा दिखता है. इसके चलते वहां मौजूद लोग उसके साथ वीडियो रिकॉर्ड करने लगे और सेल्फी लेने लगे. कई ऐसे वीडियो वायरल हैं, जिनमें कहा गया है- सैम करेन समोसा बेचते हुए…
