IPL 2025: मिचेल मार्श की पारी देखकर मालिक खुश हुआ

Last Updated:
लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी का जश्न मिचेल मार्श ने मैदान पर शानदार तरीके से मनाया. वाइजैग के मैदान पर अपनी पुरानी टीम दिल्ली के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदा…और पढ़ें

मिचेल मार्श ने 200 के स्ट्राइक रेट से बनाए 72 रन
हाइलाइट्स
- मिचेल मार्श ने 36 गेंदों पर 72 रन बनाए.
- मार्श ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए.
- LSG के मालिक संजीव गौयनका ने तालियां बजाईं.
नई दिल्ली. टी-20 में पावर हिटिंग करना, बड़े बड़े शॉट्स खेलना चौके और छक्के लगाना आम बात है पर कोई बल्लेबाज ऐसे छक्के मारने लगे कि मैदान छोटा पड़ जाए, उसके बैट से ऐसी अवाज आए कि स्टैंड में बैठे दर्शकों को किसी बड़े धमाके का एहसास हो, गेंदबाज डर के मारे बचने वाली गेंदबाजी करने लगे तो समझ लेगा चाहिए कि मैदान पर रन बनाने का मार्शल लॉ लग गया है और उसको लागू कर रहा है कोई जबरदस्त पावर हिटर.
लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी का जश्न मिचेल मार्श ने मैदान पर शानदार तरीके से मनाया. वाइजैग के मैदान पर अपनी पुरानी टीम दिल्ली के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेली. शॉर्टपिच गेंदबाजी के खिलाफ मार्श खासतौर पर बहुत आक्रमक हो कर खेले और स्पिनर्स के खिलाफ उन्होंने स्विप शॉट का भी अच्छा इस्तेमाल किया.
मार्श की पारी से मालिक खुश
वाइजैग के मैदान पर लखनऊ का मैच दिल्ली कैपिटल्स से हुआ जिसमें मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने LSG के लिए ओपनिंग की थी. मार्श और मार्करम ने लखनऊ को तूफानी शुरुआत दिलाई, जिसके प्रतिक्रिया स्वरूप संजीव गौयनका खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक पाए. मिचेल मार्श ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 21 गेंद में फिफ्टी पूरी की है. दूसरी ओर मार्करम चाहे 15 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने भी अपनी छोटी सी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया. मार्श और मार्करम के तगड़े शॉट्स को देख LSG के मालिक का रिएक्शन देखने लायक रहा.
मिचेल की मारधाड़ वाली बल्लेबाजी
मार्श जब आज क्रीज पर पहुंचे तो पारी के पहले ही ओवर से बहुत आक्रमक मूड में नजर आए. क्या स्टार्क क्या कुलदीप यादल क्या मुकेश कुमार जो गेंदबाजी करने आया वो गेंद को उठाने बाउंड्री के पार गया. मिचेल मार्श ने 200 के स्ट्रािक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर 72 रनों का योगदान दिया. मार्श ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 6 छक्के लगाए. ये मार्श की पारी थी कि 10 ओवर के अंदर ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया. मिचेल मार्श को लखनऊ ने 2 करोड़ की बेस प्राइज पर लिया था जो कम से कम पहले मैच में पैसा वसूल बल्लेबाजी करते हुए नजर आए.
