Trending

IPl 2025 की सबसे बड़ी भविष्यवाणी, 17 अप्रैल की तारीख बनेगी खास

Last Updated:

आईपीएल 2025 को लेकर दिग्गज खिलाड़ी डेल स्टेन ने बहुत बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.डेल स्टेन ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया, मेरी एक छोटी सी भविष्यवाणी है. 17 अप्रैल को IPL इतिहास में पहली बार 300 रन बनेंगे. …और पढ़ें

IPl 2025 की सबसे बड़ी भविष्यवाणी, 17 अप्रैल की तारीख बनेगी खास

स्टेन की भविष्यवाणी, 17 अप्रैल को मुंबई में पार होगा 300 रनों का आंकड़ा

हाइलाइट्स

  • डेल स्टेन ने IPL 2025 में 300 रन बनने की भविष्यवाणी की.
  • 17 अप्रैल को SRH और MI का मैच वानखेड़े में होगा.
  • स्टेन की भविष्यवाणी से काव्या मारन खुश हुईं.

नई दिल्ली. आईपीएल में पहली गेंद फेंके जाने के साथ ही मैच कौन जीतेगा, कौन सबसे ज्यादा रन बनाएगा और कौन बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से परेशान करेगा इसको लेकर स्टूडियो से चाय की दुकान तक चर्चा और भविष्यवाणी होना शुरु हो जाती है. पर इस बार सात समंदर पार एक क्रिकेटर ने ऐसी भविष्यवाणी कर दी है जिसको लेकर हर कोई हैरान है.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज  डेल स्टेन ने हैरतअंगेज भविष्यवाणी कर डाली है. उन्होंने वह तारीख बता डाली है, जब IPL के मैच में पहली बार 300 रन का आंकड़ा पार होगा. बता दें कि IPL 2025 के दूसरे ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बना डाले थे. अभी तक कई टीम आईपीएल में 250 से अधिक रन बना चुकी हैं, लेकिन 300 का आंकड़ा किसी ने पार नहीं किया है.

17 अप्रैल को बनेंगे 300 रन 

आउट स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर रहे  डेल स्टेन ने फैंस के सामने ऐसी बाउंसर फेंक दी है जिसको सुनकर हर कोई हैरान है. स्टेन ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया, मेरी एक छोटी सी भविष्यवाणी है. 17 अप्रैल को IPL इतिहास में पहली बार 300 रन बनेंगे. कौन जानता है, क्या पता जब यह हो रहा होगा, तब मैं भी मैच देखने के लिए वहां उपस्थित रहूं. डेल स्टेन जाहिर तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद की सीजन में आक्रामक शुरुआत से प्रभावित हुए हैं. स्टेन, जो खुद 2013-2015 तक SRH के लिए खेल चुके हैं. स्टेन उन गेंदबाजों में शुमार किए जाते है जिनके पास स्पीड के साथ स्विंग कराने की कला है.

17 अप्रैल को SRH के सामने कौन ?

डेल स्टेन ने विशेष रूप से 17 तारीख को इस रिकॉर्ड के लिए चुना है. उस दिन आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का मैच खेला जाएगा. यह भिड़ंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी. आपको याद दिला दें कि जब हैदराबाद और मुंबई पिछले सीजन आमने-सामने आए थे, तब मुंबई ने 277 रन बना डाले थे. उसके जवाब में मुंबई ने भी 246 रन बनाए थे, लेकिन 31 रन से मैच हार गई थी.वैसे भी  IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी SRH के ही नाम है. हैदराबाद ने IPL 2025 में RCB के खिलाफ 287 रन बनाए थे. यह अब तक इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना रहा है. डेल स्टेन की भविष्यवाणी में दम तो नजर आ रहा है क्योंकि मुंबई का छोटा मैदान और फ्लैट पिच हैदराबाद के बल्लेबाजों को खासी रास आ सकती है.

homecricket

IPl 2025 की सबसे बड़ी भविष्यवाणी, 17 अप्रैल की तारीख बनेगी खास

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन