iPhone SE लॉन्च के लिए इंतजार खत्म, अगले हफ्ते देगा दस्तक!
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/02/wp-header-logo-568.png)
iPhone SE के लॉन्च के बारे में लेटेस्ट लीक कहता है कि कंपनी इसे अगले हफ्ते रिलीज कर सकती है। Bloomberg की रिपोर्ट की मानें एपल इसके लिए कोई लॉन्च इवेंट नहीं रखेगी, बल्कि इन डिवाइसेज को सीधे कंपनी की वेबसाइट पर रिलीज किया जाएगा। iPhone SE की सेल फरवरी के अंत में शुरू हो सकती है। लेटेस्ट मॉडल के बारे में कहा जा रहा है कि यह iPhone 14 जैसा होगा। इसमें कंपनी के AI सॉफ्टवेयर Apple Intelligence का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
iPhone SE का रिलीज नजदीक है, इस बात के पुख्ता सबूत अब मिल रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में कई क्षेत्रों में रिटेल स्टोर्स पर मौजूदा iPhone SE का स्टॉक खत्म हो चुका है। ऐसा अक्सर तभी देखने में आता है जब कंपनी नए मॉडल का फ्रेश स्टॉक भरने जा रही हो। कई स्टोर्स पर Apple के रिटेल कर्मचारियों का कहना है कि कई हफ्तों से इन्वेंट्री कम हो रही है। जो ग्राहक किसी खास कॉन्फिग्रेशन में डिवाइस खरीदना चाहते हैं, उन्हें कई बार निराश होकर लौटना पड़ रहा है।
हालांकि मौजूद iPhone SE Apple के ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है, लेकिन कुछ कॉन्फिग्रेशन के लिए लंबा इंतजार बताया जा रहा है। इसमें 256GB रेड वेरिएंट भी शामिल है जो मार्च से पहले उपलब्ध नहीं होगा। एपल की ओर से अभी इस स्थिति पर कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)