Info Tech

iPhone 16e vs iPhone 14: कौन सा फोन है बेस्ट वैल्यू फॉर मनी?

iPhone 16e के लॉन्च के साथ ही इसकी तुलना iPhone 14 से की जाने लगी। दोनों ही मॉडल्स में समान स्तर के फीचर्स देखने को मिलते हैं लेकिन नए iPhone 16e में कंपनी ने कई जगह अपग्रेड किया है। iPhone 16e में पावरफुल चिपसेट है और ज्यादा रिजॉल्यूशन वाला कैमरा दिया गया है। जबकि iPhone 14 एक मजबूत बजट फ्रेंडली विकल्प के रूप में आज भी मौजूद है। आइए जानते हैं दोनों स्मार्टफोन्स में क्या अंतर है, और दोनों में कौन सा फोन किन यूजर्स के लिए हो सकता है बेस्ट? 

Design and Display
iPhone 16e और iPhone 14, दोनों ही फोन का डिजाइन देखने में एक जैसा लगता है। दोनों ही फोन में फ्रंट और बैक पैनल ग्लास का बना है। लेकिन iPhone 16e में थोड़ा ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिल जाता है। डिस्प्ले 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED पैनल है जिसमें HDR10 का सपोर्ट और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स की है। iPhone 16e में टिकाऊपन ज्यादा देखने को मिलता है क्योंकि फोन Ceramic Shield की सेफ्टी के साथ आता है। दावा है कि यह गिरने और खरोंच से बचाने के लिए बेहतर प्रोटेक्शन देता है। 

Processor
iPhone 16e में कंपनी ने A18 चिपसेट दिया है जो 3nm प्रोसेस पर बना है। iPhone 14 के A15 चिपसेट की तुलना में यह ज्यादा पावर एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस देता है। iPhone 16e में 8GB RAM दी गई है जबकि iPhone 14 में 6GB रैम दी गई है। 

Battery 
iPhone 16e में 4005mAh की बैटरी है जबकि iPhone 14 में 3279mAh बैटरी है। iPhone 16e में Qi वायरलेस चार्जिंग दी गई है। यह 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। वहीं, iPhone 14 में 15W MagSafe चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

Camera
iPhone 16e में सिंगल कैमरा दिया गया है जो कि 48MP का सेंसर है जबकि iPhone 14 में डुअल कैमरा मिलता है। iPhone 16e में बड़ा सेंसर कंपनी ने इस्तेमाल किया है जिससे यह फोन ज्यादा डिटेल कैप्चर कर पाता है। साथ ही लो-लाइट परफॉर्मेंस भी बेहतर देता है। वहीं, iPhone 14 में 12MP का मेन कैमरा और एक अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए दोनों ही फोन में 12MP का मेन कैमरा मिलता है। शार्पनेस और डिटेल के मामले में iPhone 16e बेहतर साबित होता है। 

Pricing
iPhone 16e की कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं, iPhone 14 को कंपनी ने 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। लेकिन अब यह 54,900 रुपये की शुरुआती कीमत में भी कई प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। iPhone 14 बजट यूजर्स को पसंद आ सकता है। वहीं ज्यादा बेहतर हार्डवेयर के लिए iPhone 16e की तरफ जा सकते हैं। 
 

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers