iPad Air 2025 भारत में Rs 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च, 12MP कैमरा, 10 घंटे की बैटरी!

iPad Air (2025) Price in India and Availability
iPad Air (2025) के 11 इंच मॉडल की भारत में कीमत Rs. 59,900 से शुरू होती है जिसमें इसका Wi-Fi वेरिएंट आता है। वहीं इसके Wi-Fi + Cellular वेरिएंट की कीमत Rs. 74,900 से शुरू होती है। 13 इंच डिस्प्ले वाले मॉडल्स देखें तो Wi-Fi aवेरिएंट को 79,900 रुपये जबकि Wi-Fi + Cellular वेरिएंट को 94,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। कलर वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने इसे Blue, Purple, Space Grey, और Starlight में उतारा है। iPad Air (2025) के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। सेल 12 मार्च से शुरू होगी।
iPad Air (2025) Specifications
iPad Air (2025) में जो सबसे बड़ा अपग्रेड है वो M3 चिप के साथ आया है। यह M1 चिप से दोगुना फास्ट बताया जा रहा है। यह iPadOS 18 पर रन करता है और Apple Intelligence फीचर्स भी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि नई चिप पहले से ज्यादा बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस देती है नए iPad Air में Liquid Retina LCD डिस्प्ले है। 11 इंच मॉडल में 2,360×1,640 पिक्सल रिजॉल्यूशन है जबकि 13 इंच मॉडल में 2,732×2,048 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। इसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है।
नए आईपैड के 11 इंच और 13 इंच वर्जन दोनों ही तरह के वेरिएंट्स में आते हैं जिसमें Wi-Fi और WiFi + Cellular वेरिएंट्स शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट है जबकि Wi-Fi + Cellular में GPS, 5G और 4G LTE नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है। आईपैड में USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि नए आईपैड (Wi-Fi मॉडल) 10 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं। वहीं, Wi-Fi + Cellular मॉडल 9 घंटे तक का बैकअप दे सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
