Instagram पर कंटेंट बनाने के लिए TikTok क्रिएटर्स को हर महीने मिल रहे हैं 3 लाख डॉलर! लीक हुआ कॉन्ट्रैक्ट

बिजनेस इनसाइडर का कहना है कि Meta Instagram Reels के लिए स्पेशल कंटेंट बनाने के लिए TikTok क्रिएटर्स को भारी पेमेंट की पेशकश कर रहा है, जिसमें कुछ डील्स प्रति माह 50,000 डॉलर (लगभग 43 लाख रुपये) तक हैं। Meta कथित तौर पर उन क्रिएटर्स तक पहुंच रहा है जिनके टिकटॉक पर दस लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और उन्हें $2,500 से $50,000 (लगभग 2 लाख रुपये से 43 लाख रुपये) तक मंथली पेमेंट की पेशकश कर रहा है। पब्लिकेशन ने उनके हाथ लगा कॉन्ट्रैक्ट भी शेयर किया है, जिसमें एक शर्त यह भी है कि क्रिएटर्स को कम से कम तीन महीने के लिए विशेष रूप से इंस्टाग्राम पर शॉर्ट-फॉर्मेट वीडियो बनाना और शेयर करना होगा।
मंथली पेआउट क्रिएटर के फॉलोअर्स की संख्या के आधार पर अलग-अलग तय किए जाएंगे। क्रिएटर्स से हर महीने एक निश्चित संख्या में रील पोस्ट करने की अपेक्षा की जाएगी, जिसमें 15 सेकंड से तीन मिनट तक के वीडियो होंगे। इसके अलावा, कॉन्ट्रैक्ट आगे कहता है कि क्रिएटर्स को अपने इंस्टाग्राम कंटेंट को टिकटॉक या यूट्यूब जैसे अन्य प्लेटफार्मों पर शेयर करना होगा, जिससे उनके फॉलोअर्स को Instagram पर बुलाया जा सके।
इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Instagram छह महीने के लिए 300,000 डॉलर (करीब 2.5 करोड़ रुपये) तक की डील ऑफर कर रहा है। इस दौरान क्रिएटर्स को हर महीने कम से कम 10 रील पोस्ट करना जरूरी होगा। रिपोर्ट इस बात पर प्रकाश डालती है कि क्रिएटर्स को “अपने अगले सबसे बड़े शॉर्ट-फॉर्म वीडियो प्लेटफॉर्म की तुलना में इंस्टाग्राम रील्स पर 25% अधिक पोस्ट करना होगा। इसके अलावा, दिन में एक बार कमेंट, शेयर्स या रिप्लाई के जरिए से फॉलोअर्स के साथ जुड़ना होगा।”
