IND vs NZ Final: टीम इंडिया की जीत के लिए उज्जैन में खास मिर्ची यज्ञ

Last Updated:
Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले मां बगलामुखी मंदिर में 51 पुजारियों ने मिर्ची यज्ञ किया. महंत पीर रामनाथ महाराज ने भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना की.

MP News: उज्जैन में टीम इंडिया के लिए प्रार्थना.
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश के उज्जैन में खास पूजा
- उज्जैन में 51 पुजारियों ने की मिर्ची यज्ञ
- टीम इंडिया के लिए की जीत की कामना
उज्जैन. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर पूरे देश में उत्साह चरम पर है. भारत और न्यूजीलैंड के इस महामुकाबले से पहले क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया की जीत की कामना करते हुए विशेष पूजन और यज्ञ का आयोजन किया. मध्य प्रदेश के उज्जैन के भैरवगढ़ स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में 51 पुजारियों ने मिर्ची यज्ञ किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भी शामिल हुए. गादीपति महंत पीर रामनाथ महाराज के नेतृत्व में हुए इस अनुष्ठान में विशेष रूप से लाल मिर्च, हल्दी, सरसों और नारियल जैसी सामग्री अर्पित की गई.
महंत पीर रामनाथ महाराज ने बताया कि मां बगलामुखी को प्रसन्न करने के लिए यह अनुष्ठान किया गया, जिससे भारतीय टीम को जीत का आशीर्वाद मिले. उन्होंने कहा कि शत्रु पर विजय प्राप्ति के लिए इस प्रकार के यज्ञ का विशेष महत्व होता है. हमने मां बगलामुखी से प्रार्थना की है कि भारतीय टीम को विजयश्री प्राप्त हो.
खिलाड़ियों की तस्वीरें और तिरंगा हाथ में लेकर किया अनुष्ठान
इस विशेष यज्ञ में हवन कुंड के पास बैठे पुजारियों और बटुकों ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की तस्वीरें हाथ में लेकर प्रार्थना की. इस दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में मौजूद क्रिकेट प्रेमी तिरंगा लेकर पूजन किया.
श्रद्धालुओं ने विश्वास जताया कि मां बगलामुखी का आशीर्वाद टीम इंडिया के साथ रहेगा और चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत का कब्जा होगा. सभी ने मिलकर मां से भारत की जीत की प्रार्थना की है. उम्मीद है कि भारतीय टीम ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी. देशभर में क्रिकेट प्रेमियों का जोश देखने लायक है. अब सबकी निगाहें उस पल पर टिकी हैं जब टीम इंडिया मैदान में उतरकर जीत का परचम लहराएगी.
Ujjain,Ujjain,Madhya Pradesh
March 09, 2025, 10:34 IST
